कल 13 नवंबर को हेलिकॉप्टर से दोपहर 1:00 बजे देवरी बंगला में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)के प्रत्याशी राजेन्द्र राय के प्रचार प्रसार के लिए अमित जोगी पहुंचेंगे
दैनिक बालोद न्यूज।अभी छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जोर शोर से चल रहा है सभी प्रत्याशी अपने अपने तरीके से चुनाव जीतने के लिए कोशिश कर रहे हैं सभी दल के बड़े नेता अपने अपने प्रत्याशी के समर्थन में रैली कर रहे हैं वहीं गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र देवरी बंगला में 13 नवंबर को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अमित जोगी हेलिकॉप्टर से दोपहर 1.00 बजे पहुंचेंगे व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के प्रत्याशी राजेन्द्र राय के समर्थन में वोट मांगेंगे।
राजेन्द्र राय प्रत्याशी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़
वहीं गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक गांवों में लगातार जोर शोर से राजेंद्र राय प्रचार प्रसार कर रहे हैं जहां पर वही राजेन्द्र राय को अपार समर्थन ग्रामीणों के द्वारा मिल रहा है आने वाले समय में राय को चुनाव जीतकर पुनः गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र बागडोर सौंपने के तैयारी कर रहे हैं आम जनता। इस जन समर्थन रैली में अमित जोगी के हेलिकॉप्टर उतरने व उड़ान भरने के लिए प्रशासन के द्वारा अनुमति मिल गया है।