चुनावी दंगल:भूपेश बघेल मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा छत्तीसगढ़ में पुनः कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों के कर्ज माफ करेंगे
सक्ती विधानसभा में किया भूपेश बघेल ने ऐलान
दैनिक बालोद न्यूज/डेस्क। भूपेश बघेल मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा की हैं कांग्रेस सरकार आते ही पूर्व की। तरह इस बार भी किसानों का कर्ज माफी करने का ऐलान किया हैं। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने आज सक्ती विधानसभा में आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने फिरसेकांग्रेस_सरकार के नारे लगाए । उन्होंने आमसभा में यह बड़ी घोषणा की है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल के साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के साथ तीनों विधानसभा के प्रत्याशी मौजूद थे।