अपने मुलभुत सुविधाएं के लिए तरस रहें हैं अर्जुन्दा नगर पंचायत विभिन्न बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के मांगों को लेकर पार्षद थिनेश्वरी सोनकर व नगरवासियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया
आखिर कब मिलेगा मुलभूत सुविधाएं नगर पंचायत व जन प्रतिनिधि क्यों ध्यान नहीं दे रहे हैं???
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/अर्जुन्दा।नगर अर्जुंदा के बाजार स्थल में वार्ड क्रमांक 3 की पार्षद थिनेश्वरी सोनकर के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन विभिन्न बुनियादी मांगों को लेकर किया गया जिसमें मुख्य रूप से बाजार स्थल पर प्रसाधन की व्यवस्था पार्किंग की व्यवस्था तथा अवैध रूप से चल रहे शराब, गांजा बिक्री तथा सट्टा एवं जुआ के कारोबार को लेकर किया गया।
-नगर अर्जुंदा में सप्ताह में दो बार बाजार होता है और उसमें आसपास के दर्जन भर गांव से सब्जी खरीदने एवं बेचने महिला एवं पुरुष काफी संख्या में आते हैं किंतु बाजार में उचित प्रसाधन की व्यवस्था नहीं होने के कारण उनको बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है और लगातार इस पर वार्ड क्रमांक 3 की पार्षद नगर पंचायत अर्जुंदा के अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को इसकी सूचना लिखित एवं मुखाग्रह रूप में दे चुके हैं किंतु इस पर इन लोगों के कानों में जूं तक नहीं रेंगा और परेशानियां बढ़ते ही जा रही है इसी सब समस्या को लेकर आज साप्ताहिक बाजार के बीचो-बीच एकदिवासीय कितना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था जिसमें इन समस्याओं के साथ-साथ क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे शराब एवं गांजे की बिक्री को लेकर तथा सट्टा के अवैध कारोबार के ऊपर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया जाने को लेकर भी बात रखें।
इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के नेतृत्व करने वाली वार्ड क्रमांक 3 की महिला पार्षद थिनेश्वरी सोनकर ने क्षेत्रीय विधायक एवं नगर अध्यक्ष के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों के कारण ही हमारे नगर का विकास नहीं हो पा रहा है और इनके कारण ही क्षेत्र में अवैध रूप से कई कारोबार चल रहे हैं निश्चित रूप से आगामी समय में ऐसे लोगों का बिल्कुल बहिष्कार करना है ताकि क्षेत्र और नगर का विकास अच्छे से हो सकें। अंत में इन सभी मांगों को लेकर उपस्थित नागरिकों के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपे।