कांग्रेस के गढ़ कह जानें वाले क्षेत्र अपने बेबुनियादी मांगों के लिए तरस रहे हैं सड़क पर गड्ढें नहीं, गड्ढें में है सड़क, पीडब्ल्यूडी के अफसरों के द्वारा सिर्फ लीपापोती करके चले जाते हैं

गिर्दरी से उमरवाही मार्ग जर्जर बड़े हादसा होने का डर

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के छुरिया विकासखण्ड के गांव गिर्दरी से उमरवाही मुख्यमार्ग जो एक तरफ से बालोद जिला को जोड़ती है तो दूसरी तरफ से मोहला मानपुर चौकी जिला के क्षेत्र से लगभग 12 किलोमीटर पर संपर्क बनाती है वही तीसरी और अपने जिले के लिए मुख्य मार्ग है, वर्षो से इस सड़क का नवनिर्माण नही हो पाया, बेस लेबल से ऊंचा सड़क होना चाहिए परंतु यहा सड़क नीचे धस गई है जिसके कारण बरसात का पानी सड़कों में जगह जगह गढ्ढे बनकर नाला का स्वरूप बना लेती है और पूरे सड़क में पानी दौड़ती है जिसके इस मार्ग में आने जाने वाले राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है स्थिति ऐसी है की सड़क में गड्ढे नहीं गड्ढे में सड़क है।

आय दिन जनप्रतिनिधियों का चुनावी दौरा होने के बाद भी जिला पंचायत क्षेत्र से जुड़े सभी प्रीतिनिधियो का ध्यान इस ओर अपेक्षित है इसी मुख्य मार्ग से हो रोज कई बस और मोटर साइकिल से सफर करते है परंतु किसी ने भी सड़क की परवाह नही की, बीते दिनों स्थानीय लोगो ने घेराव व आंदोलन की बात कही थी तो इनका मुंह बंद करने के लिए पीडब्ल्यूडी के गैर जिम्मेदार अफसर लिपा पोती करके चले गए थे , इस समय बजरी डस्ट डाल कर गड्ढे पाटे जा रहे है परंतु यह विकल्प मात्र कुछ दिनों के लिए होता। अब तक पी डब्लू डी द्वारा पानी निकासी का कोई साधन नहीं बनाया है इस लिए बरसात का पानी सड़कों पर ही बहती है, सड़क इतनी सकरी है की दो चारपाई वहां को क्रासिंग मिलने में भी काफी दिक्कतों का सामाना करना पड़ता है बरसात के कारण सड़क के किनारे पर वाहन फसने का भी अच्छा खासा चांस बना रहता है। यह क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ बताया जाता है परंतु दुर्भाग्य है की जहा कांग्रेस के विधायक और सरकार दोनो ही है वहा पर सड़क के लिए स्थानीय और क्षेत्रवासी एक अच्छे सड़क के लिए लोग तरस रहे है। इस मार्ग के किसान और ग्रामीण जन। शीघ्र ही बड़े आंदोलन करने की योजना बनाई है इनकी जानकारी पहले से ही पूरे क्षेत्रवासी संबंधित विभाग को दे चुके हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *