विश्व प्रसिद्ध जयपुर आर्ट समिट का तीसरा इंटरनेशनल प्रोग्राम साऊथ कोरिया में 21 से 24 सितंबर तक ग्वांगझु में बालोद जिले के नरेन्द्र देवांगन का कला होगा पर्दशन
मूर्ति कला में महारत हासिल कर चुके हैं नरेन्द्र अनेकों नगर महानगर में अपना अमिट छाप छोड़ चुके हैं
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही। कला और कलाकार एक दुसरे का पुरक होता है कलाकार अपने कला से ही पहचान बनाता है ऐसे ही एक हमारे बालोद जिले का एक शख्स हैं जिसका कला अंतरराष्ट्रीय कल प्रदर्शनी में होगा प्रदर्शनी में हमारे बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम सुरेगांव निवासी नरेंद्र कुमार देवांगन की कलाकृति व मॉडल को दक्षिण कोरिया ले जाया गया है। प्रदर्शनी में इस माडल को रखा जाएगा दूसरी बार उनके मॉडल को अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में रखा जा रहा है उनका मॉडल आर्ट लकड़ी और स्टील से बना हुआ है कलाकारों की कला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित करना होता है।
नरेंद्र ने बताया मेरा सपना पूरा हो गया
नरेंद्र अपनी इस कला को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना चाह रहे थे। उनका सपना भी पूरा हो गया क्योंकि उनका मॉडल आर्ट अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जा रहा है ।
पत्थर से उकेर कर बना हुआ मूर्ति
नरेंद्र बचपन से ही मूर्ति पेंटिंग में काफी रुचि रखते थे आज देश विदेश में अपना कलाकारी से पहचान बना रहे हैं
नरेंद्र बचपन से ही मूर्ति कला पेंटिंग के प्रति रुचि रखते थे कॉलेज के बाद मूर्ति कला व पेंटिंग की पढ़ाई करने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय गए वहां विभिन्न मूर्तिकला पेंटिंग पत्थरों में कलाकारी सीखी तीन साल पहले जब खैरागढ़ महोत्सव हुआ तो उनकी मूर्ति आर्ट को भी प्रदर्शनी में रखा गया। जिसे बेहतरीन मूर्ति कला आर्ट के अवार्ड भी दिया था। नरेंद्र की कला रायपुर जबलपुर मुम्बई दिल्ली तक ही नहीं अब अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गया है।
अभी तक 60 से ज्यादा आकर्षक प्रतिमा बना चुके हैं नरेंद्र
छह वर्षों तक इंदिरा संगीत कला विश्वविद्यालय खैरागढ़ राजनांदगांव में एमएफए इन स्कल्फर यानी मूर्तिकला पेंटिंग की पढ़ाई कर आकर्षक मूर्ति कला बनाना सिखा उन्होंने अब तक 60 से ज्यादा आकर्षक व शिक्षाप्रद प्रतिमा व मॉडर्न आर्ट बनाएं हैं जिसमें से कुछ खैरागढ़ विश्वविद्यालय व कुछ अपने घर में ही रखें हैं। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोग कला संस्था लोकरंग अर्जुंदा की परिसर में भी कबाड़ से जुगाड़ कर आकर्षक प्रतिमा बनाई है जो लोगों को आकर्षित कर रही है।
नरेंद्र के द्वारा पेंटिंग कुंवर सिंह निषाद विधायक गुंडरदेही का
नरेन्द्र के हाथों में वो जादू है कि कागज पर जीता जागता पेंटिंग तो बनता है ही तों वहीं पत्थर से उकेर कर हु-ब-हु मूर्ति बनाता है सीमेंट मिट्टी व कबाड़ से जुगाड से भी बेहतरीन कलाकृति करता है नरेन्द्र का पेंटिंग क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद का हु-ब-हु पेंटिंग बनाकर दिया तों वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी छत्तीसगढ़ महतारी का कलाकृति भी उपहार स्वरूप भेंट कर चुके हैं। अर्जुन्दा में लोकरंग के सामने कबाड़ से जुगाड से बना कलाकृति राह चलते लोगों को आकर्षित करता है।
दादा की बनाई थी पहली फाइवर की प्रतिमा
नरेंद्र के मुताबिक कुछ साल पहले उनके घर में काम करने वाले एक साधू राम नाम के दादा उसे कहते थे कि मूर्ति करके पढ़ाई कर रहे हो मेरी प्रतिमा नहीं बनाते हो इसके बाद उनकी हुबहु फाइवर से प्रतिमा बनाई जो आज भी उनके घर में रखी हुई है।
कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है नरेन्द्र के कला के प्रदर्शनी के लिए
क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद ने नरेन्द्र देवांगन के कलाकृति दक्षिण कोरिया में प्रदर्शन होने की जानकारी होने पर नरेंद्र को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके कलाकृति विश्व में कृतिमान होने की कामना किया है।