कुमकुम आत्महत्या की वजह बनी है राज, फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट से होगा खुलासा
बालोद। पिछले महीने 20 जून को ग्राम सिवनी में एक लोक कला संस्था की गायिका लक्ष्मी बाई की बेटी कुमकुम नांद्रे ने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अब तक कुमकुम की आत्महत्या की वजह राज बनी हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है कि आखिर किन कारणों से कुमकुम ने यह कदम उठाया तो वहीं असमंजस की स्थिति भी बनी हुई है कि स्थानीय पीएम रिपोर्ट में भी ऐसा कुछ खुलासा नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर फांसी लगाने के अलावा कुमकुम के साथ क्या हुआ था । उन्हें और क्या परेशानी थी। बारीकी से जांच के लिए कुमकुम के शव का विसरा सैंपल लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए रायपुर लैब भेजा गया है। जहां से रिपोर्ट का इंतजार है जिससे यह स्पष्ट हो सके कि आत्महत्या की वजह और क्या होगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुमकुम का पेट उभरा हुआ था। ऐसा क्यों था इसका पता अब तक स्पष्ट नहीं चल पाया है। स्थानीय डॉक्टर बता नहीं पा रहे हैं इसकी वजह क्या थी। बारीकी से जांच हो ताकि पुलिस जांच भी पारदर्शिता के साथ हो सके इसलिए फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। टीआई जीएस ठाकुर का कहना है फॉरेंसिक रिपोर्ट अभी रायपुर से नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद मामले की छानबीन की जाएगी। तो वहीं लड़की के मां से भी पूछताछ हो रही है। ज्ञात हो कि कुमकुम कॉमेडी, छत्तीसगढ़ी गानों पर वीडियो बनाती थी। कभी दर्दीले तो कभी छत्तीसगढ़ी फिल्मों के डायलॉग पर भी प्रस्तुति टिक टॉक के जरिए देती थी। जो जिले भर में चर्चा में रहती थी। उनके इस तरह आत्महत्या से लोग भी स्तब्ध हैं तो अब तक वजह सामने ना आ पाने से लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।