आमाकट्टा बावली एवं गोंडलवाही में आंधी तूफान से सैकड़ों पेड़ धरापायी सागौन – तेंदू जैसे बेशकीमती वृक्षो के फसल में गिरने से किसानों के फसल का नुक़सान

रात में होने से जानमाल को कोई नुकसान नहीं ,खेतों में पेड़ गिरने से फसल बर्बादी

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव।डोंगरगांव।ब्लाक मुख्यालय से 25 किलोमी दूर मटिया बाँध के पास बसे आमाकट्टा एवं गोंडलवाही  ग्रामों में तेज आंधी तूफान की वजह से सैकड़ो पेड़ टूट कर उखड़ गये हैं। ये रही कि घटना शनिवार- रविवार दरम्यानी रात को हुई नहीं तो जानमाल का बड़ा खतरा हो जाता। इन दिनों किसानी कार्य निंदाई तेजी से चल रहा है। जानकारी के अनुसार सर्वाधिक पेड़–पौधे टूटने की घटना आमाकट्टा गाँव में हुई हैं। यहाँ बेशकीमती सागौन,तेंदू सहित रिया, बबूल, कहुवा,कढ़ी सहित लगभग 200 पेड़ बवंडर हवा की वजह से टूटकर गिर गए। कई पेड़ करमरी- आमाकट्टा मुख्य पक्की सड़क मार्ग पर गिरते की खबर सामने आयी है। रात में उक्त घटना होने से जानमाल का बड़ा खतरा टल गया लेकिन मुख्य मार्ग होने से वाहनों की आवाजाही में काफी परेशानी हुई । किसानों के खेतों मे पेड़ गिरने से फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। बावली गोंडलवाही गाँव में भी लगभग 150 से ज्यादा पेड़ गिरने की जानकारी मिली है। फसलों के नुकसान होने से किसान काफी चिंचित है। किसानों ने वन विभाग और जिला प्रशासन से मौका मुआयना कर फसलों के नुकसान की मुआवजा की माँग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *