किसानों ने अर्जुन्दा से गुंडरदेही मार्ग पर बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर बैठ गए तब जागा बिजली विभाग, लगातार अपने इस मांगों को लेकर बिजली विभाग का चक्कर लगा रहे थे
लंबे समय से बिजली विभाग के चक्कर काटकर परेशान थे किसान
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही
।आज अर्जुन्दा नगर के बिजली विभाग के सामने बीच सड़क में पांच किसान बैठ गए कारण था रौना ग्राम में किसानों के ट्रांसफार्मर जल गया है जिस कारण से किसान अपने खेतों में पानी का सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं लगातार पत्राचार एई अर्जुन्दा को पत्राचार कर मांग कर रहे थे कि नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जाए पहले एई ने आश्वस्त किया था बहुत जल्द लगा देंगे लेकिन कई दिनों तक इंतजार करने के बाद किसानों का सब्र का बांध टुट गया और सड़क पर उतर आए किसानों को मनाने के लिए पुलिस प्रशासन लगे रहे लेकिन किसान अपने मांगों को लेकर अडिग रहे और दो से ढाई घंटे तक टस के मस नहीं हुए फिर बिजली विभाग गुंडरदेही ने लिखित आश्वासन पर दिया है कि 63 केवीए का ट्रांसफर जल गया है उसके जगह पर नया 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर तीन दिवस के अंदर लगाने के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन किसानों ने खत्म किया।
इस किसान आंदोलन में प्रमुख रूप से दिलीप साहू
मन्नू देशमुख व्यास नारायण साहू वीरेंद्र साहू रोमन सोनकरशत्रुघन निषाद नारायण साहू दशरथ देशमुख, टिकम निषाद शामिल थे।