ग्राम पिनकापार में किसान कुटीर भवन का लोकार्पण एवं फड़ सीमेंटकरण का भूमि पूजन कुंवर सिंह निषाद विधायक ने किया

दैनिक बालोद न्यूज।सेवा सहकारी समिति प्रांगण पिनकापार में संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने भगवान बलराम की पूजा-अर्चना कर किसान कुटीर भवन का लोकार्पण एवं फड़ सीमेंटकरण का भूमिपूजन किया। समारोह को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि किसान कुटीर भवन बनने से किसान भाइयों को सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्ज माफी कर पहले समर्थन मूल्य पर धान खरीदा। अब प्रति एकड़ 15 से बढ़ाकर 20 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा की है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) स्थापित किया जा रहा है। इससे कच्चे माल के स्त्रोत और स्थानीय मार्केटिंग को विकसित करने की दिशा में काम किया जा रहा है। हमारे छत्तीसगढ़ के लोग आर्थिक रूप से मजबूत होंगे।

लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष जनपद पंचायत डौंडीलोहारा जागृत सोनकर, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी कोदूराम दिल्लीवार, सदस्य कृषि उपज मंडी भूपेश नायक, महामंत्री संजीव चौधरी, जनपद सदस्य केजू राम सोनबोइर, भूषण यादव, भूषण मारकंडे, सरपंच श्रीमती सोमिन भूआर्य, श्रीमती सुमन, डालू राम उर्वश, ललित हिरवानी, एन कुमार साहू, नवलदीप गंजीर, दीपक सिन्हा ,मेघनाथ तारम, प्रकाश चंद साहू, मन्नूलाल ठाकुर सहित पंचगन एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *