मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को 21 अगस्त से किया जाएगा टीकाकरण
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को 21 अगस्त 2023 से खसरा, रूबेला, निमोनिया, डिफ्थेरिया, काली खांसी, पोलियो, टेटनस सहित अन्य बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंद्रधनुष अभियान को सफल बनाने के लिए बच्चों को चिन्हांकित किया जा रहा है। अभियान के तहत टीकाकरण का कार्य तीन महीने तक चलेगा। अभियान का पहला चरण 21 अगस्त से 26 अगस्त तक एवं दूसरा चरण 20 सितंबर से 26 सितंबर तक तथा तीसरा चरण 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें बच्चों के नियमित टीकाकरण के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण भी किया जाएगा। इंद्रधनुष अभियान के लिए यू-विन (विनिंग ओवर इम्यूनाइजेशन) पोर्टल लॉन्च किया गया है। जिसका उपयोग आईएमआई 5.0 के लिए सभी डेटा रिकॉर्डिंग और रिपोर्टिंग के लिए किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार बसोड ने बताया कि आईएमआई 5.0 किसी भी बच्चे या मां को टीकाकरण से वंचित न छोडऩे का सामूहिक प्रयास का प्रतीक है। साथ ही माइक्रो प्लान तैयार करने के लिए हेड काउंटिंग और घर-घर जाकर गहन सर्वेक्षण भी किया गया है। उन्होंने नागरिकों से टीकाकरण अभियान में सक्रिय रूप से शामिल होने की अपील की है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तुलावी ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने कहा हैं।