क्रेडिट कार्ड एजेन्ट सुरेन्द्र साहू पर एक और केस दर्ज , अभी बालोद जेल में बंद हैं आरोपी

धोखाघड़ी के शिकार एक और ने की शिकायत

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।भारतीय स्टेट बैंक शाखा डोंगरगांव में बैठकर किसान, व्यापारी, नौकरीपेशा खाताधारकों का क्रेडिट कार्ड बनाने वाले एजेन्ट सुरेन्द्र साहू के विरूद्ध एक और धोखाघड़ी के शिकार हितग्राही ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इस बार शिकायतकर्ता के साथ एजेन्ट द्वारा लगभग साढ़े तीन लाख रूपये की धोखाघड़ी की गई है।

लगातार क्रेडिट कार्ड से किये

जानकारी के अनुसार इस बार पुलिस तक पहुंचकर अपने साथ हुई धोखाघड़ी की शिकायत मनीराम निर्मलकर पिता स्व. निहालीराम धोबी, ग्राम रीवागहन, पोस्ट खुर्सीपार ने की है। पुलिस को दिये गये आवेदन पत्र में उन्होनें बताया कि उसके नाम एसबीआई की स्थानीय शाखा में एक बचत खाता संचालित है। कुछ महिनों पूर्व एसबीआई शाखा में ही बैठने वाले तात्कालीन के्रडिट कार्ड एजेंट सुरेन्द्र कुमार साहू ने मुझे के्रडिट कार्ड बनवाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक डोंगरगांव में बुलाया, जहां पर उसने मुझे कार्ड बनवाने के फायदे के बारे में बताते हुए मेरा कार्ड बनवाया और इस संबंध में सारी औपचारिकताएं पूरी की।
आवेदन के कुछ ही दिनों बाद मुझे डाक के माध्यम से एक के्रडिट कार्ड प्राप्त हुआ। इसके एक सप्ताह बाद उक्त एजेन्ट सुरेन्द्र साहू मेरे घर रीवांगहन आया और कार्ड को एक्टीवेट करवाने के नाम पर ले गया। उसने कार्ड एक्टीवेट करवाने के लिए मुझसे ओटीपी नंबर मांगा। मैंने ओटीपी नंबर बता दिया, दूसरे दिन ही उसने के्रडिट कार्ड वापस कर दिया। उसके बाद जब मैंने मेरे बचत खाते का स्टेटमेंट देखा, तब पता चला कि बहुत सारी राशियों का आहरण मेरे खाते से कर लिया गया है, जो मैंने किया ही नहीं था। जोडऩे पर लगभग 3,54,696 रू. मेरे बचत खाते से निकाला गया था।
मैने तुरंत एजेन्ट सुरेन्द्र साहू से कहा कि तुमने मेरे साथ के्रडिट कार्ड के माध्यम से ठगी की है, तो उसने स्वीकार किया और मुझे किसी तरह राशि वापस करने के लिए मना लिया। उसने मुझे 89500 रू. वापस भी किया। साथ ही बाकी राशि जल्द से जल्द वापस करने का आश्वासन दिया। समय बीतने के बाद जब मैनें उसको उसके मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो वह बंद बताने लगा।

इस संबंध में पता चला है कि उसने मेरे अलावा अनेक लोगों के साथ इस तरह की धोखाघड़ी की है

तथा इसी तरह के प्रकरण में वह इन दिनों बालोद जिले के किसी जेल में बंद है। प्रार्थी ने पुलिस के समक्ष गुहार लगाते हुए आरोपी सुरेन्द्र कुमार साहू आ. कोमल दास साहू निवासी श्यामनगर साहू पारा वार्ड नं. 26 भिलाई के विरूद्ध रिपोर्ट करते हुए उचित कार्यवाही और धोखाघड़ी कर हड़पी गई रकम वापसी की गुहार लगाई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 420 के तहत् मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। ज्ञात हो कि लगभग एक सप्ताह पूर्व ही इसी तरह धोखाघड़ी के शिकार ग्राम गुण्डरदेही निवासी एक शिक्षक ने भी आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज करवाया था। उक्त मामले में अभी तक पुलिस द्वारा क्या कार्यवाही की गई है, जांच कहां तक पहुंची इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।