बड़ी खबर।तांदुला नदी में हादसा, एनीकेट में बाइक धोने के दौरान दो युवक बह गये थे ,तलाश में जुटी गोताखोर टीम खोज निकाली दोनों युवकों के शव

छह दोस्त निकले थे घूमने और ये हादसा हो गया

दैनिक बालोद न्यूज/संजय साहू/अंडा। अंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 5 कि.मी.के दूरी पर ग्राम विनायकपुर गांव हैं जहा पर तांदूला नदी में बाइक धोने के दौरान दो युवक बह गए थे। जिनको गोताखोर की टीम शाम 4 बजे से तलाश में लगी हुई थी। लेकिन कल कुछ हासिल नहीं हुआ था। पानी का बहाव काफी तेज था। लेकिन आज सुबह गोताखोरों ने नदी में बहने वाले युवक चुम्मन ठाकुर पिता सनत ठाकुर उम्र 20 वर्ष और दूसरा मिथलेश उर्फ शिवम सोनी पिता विक्की सोनी उम्र 19 वर्ष के दोनों ग्राम अंडा के रहने वाले थे दोनों का शव बाहर निकालें। दोनों 12वीं पास हो चुके थे। आज दोनों का शव गोताखोर टीम ने ढुंढ निकाला।दोनों अपने अन्य 4 साथी अजय यादव, विकास ठाकुर, यश यादव, योगराज चक्रधारी सभी अंडा गाधीं भाठा पारा के रहने वाले हैं। सभी साथी नदी के तरफ घुमने गये थे। फिर बाइक धोने के बाद पैर फिसलने से एक बह गया था और उसे बचाने के लिए दूसरे ने छलांग लगाई थी। तेज बहाव के कारण दोनों बह गए। अंडा थाना प्रभारी अम्बिका प्रसाद ध्रुव ने बताया कि यह घटना दोपहर 1:30 बजे की घटना हैं।

साथ में गये दोस्त लोग गांव में बताये फिर थाना में सुचना दिये। अंडा थाना के पुरे स्टाफ घटना स्थल में पहुंच कर दुर्ग से गोताखोर बुलाये। और शाम 4 बजे से दोनो युवक को पतासाजी करते रहे, लेकिन शाम अंधेर हो जाने के कारण दोनो युवक का तलाश नही मिल पाया था। इस घटना स्थल में स्थानिय जनप्रतिनिधि लोग पहुंचे हुए थे। अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेंद्र देशमुख, जनपद सदस्य मनीष चन्द्राकर, पूर्व जनपद सदस्य अजीत चंद्राकर, उपसरपंच ग्राम पंचायत अंडा अमित चंद्राकर,सरपँच ग्राम पंचायत आमटी घनश्याम साहू , पटवारी तुलाराम साहू इन सभी का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *