68 लाख की मेन ड्रेनेज योजना हुई फेल , पहली बारिश में ही खुली नगर पंचायत की व्यवस्था की पोल
नाली निर्माण की पहले भी हो चुकी है शिकायत में
दैनिक बालोद न्यूज/ घनश्याम साव/डोंगरगांव।नगर के कॉलेज रोड व सेवताटोला में मुख्य सडक़ में होने वाले जल जमाव तथा गंदे पानी की निकासी के लिए बनाये गये मेन डे्रनेज योजना के फेल होने की खबर है। लगभग 68 लाख रू. की लागत से निर्मित उक्त योजना की नालियां पहली बारिश में ही फेलवर साबित हो गई है। निर्माण के समय ही इस नाली निर्माण को लेकर नाली निर्माण करने वाले ठेकेदार और नगर पंचायत प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई प्रकार के सवालिया निशान लगे थे, परन्तु उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
मानसून आगमन के पहले आज अंचल में लगभग एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। पहली बारिश ने ही आज सभी को तरबतर कर दिया। वहीं उचित पानी निकासी न होने से स्थानीय कॉलेज रोड कई घंटों तक तालाब बना रहा, जिसके कारण इस मार्ग पर लोगों का आना जाना प्रभावित रहा। आसपास के नागरिकों ने बताया कि उक्त स्थिति मेन ड्रेनेज योजना अंतर्गत निर्मित नाली के फेल साबित होने से हुआ। यहां पर नाली पर जमा पानी उचित ढाल के अभाव में सडक़ पर फैल गया।
नागरिकों के अनुसार उचित ढाल के अभाव में एक तो नाली का पानी आगे बह नहीं पाया। वहीं सडक़ से ऊंचा उठाकर नाली निर्माण के कारण सडक़ों का पानी भी नाली में नहीं जा सका। इसके कारण यहां पर निवासरत अनेक नागरिकों के घरों में नाली का पानी घुसने का खतरा बन गया। इस प्रकार पहली बारिश में ही नगर पंचायत प्रशासन की व्यवस्था की पोल खुल गई।
बता दें कि नगर में गंदे पानी की निकासी के लिए मेन ड्रेनेज योजना अंतर्गत नाली के निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा 67.21 लाख रू. की प्रशासकीय स्वीकृति मिली थी और नाली निर्माण का ठेका क्षेत्रीय विधायक के एक चहेते ठेकेदार को दिया गया है। जानकारी के अनुसार पिछले दो साल पहले प्रारंभ नाली निर्माण का कार्य आज तक पूर्ण नहीं किया गया है। नाली निर्माण के समय ही इसकी गुणवत्ता तथा ड्राइंग डिजाइन को लेकर लोगों ने अनेक तरह के सवाल खड़े किये गये थे और उक्त कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे नगर पंचायत के इंजीनियर तक भी इस संबंध में बात पहुंचाई गई थी, लेकिन सवालों को नजरअंदाज कर मेन ड्रेनेज का निर्माण किया जा रहा है। अब उक्त योजना के फेलवर साबित होने से नगर पंचायत प्रशासन सहित वहां के अधिकारी कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर भी ऊंगली उठ रही है।