बालोद पुलिस की अवैध शराब एवं सटटा पर ताबड़तोड़ कार्यवाही
आबकारी एक्ट के तहत् 43 प्रकरण में 44 आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध शराब 617 पौव्वा कीमती 55,490/- किया गया जप्त
दैनिक बालोद न्यूज।जुआ एक्ट के तहत 12 प्रकरणों में सटटा खेलने एवं खिलाते हुए 21आरोपियों को गिरफ्तार कर 35960 रूपये किया गया जप्त।अवैध कारोबार करने वालो के खिलाफ बालोद पुलिस का अभियान जारी रहेगा।छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से सटटा खेलते एवं खिलाते 21 आरोपियो को गिरफ्तार कर कुल 12 प्रकरण दर्ज कर 35,960/- रूपये व सटटा पटटी व डाट पेन बरामद किया गया है। बालोद पुलिस के द्वारा विशेष अभियान 1माह – 01जुन 2023 से 17.06.2023 तक कुल 65 आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है। बालोद पुलिस की अवैध कारोबार करने वालो के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है।