खबर का असर:मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में व्यवस्था सुधारने के लिए किया औचक निरीक्षण
अधिकारी कर्मचारियो का व्यवस्था सुधारने के लिए लिया बैठक
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में डां अशोक बसोड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा अचानक औचक निरीक्षण किया साथ ही अधिकारी कर्मचारियों का आवश्यक बैठक लेते हुए दोनों पाली का ड्यूटी व रात्रिकालीन ड्यूटी संपादित करने के लिए निर्देशित किया गया। लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा अपने मनमानी करते हुए एक समय ड्यूटी कर रहे थे जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा नाराजगी जताते हुए सभी अधिकारी कर्मचारी को अपने ड्यूटी पर रहकर निष्ठापूर्वक दिए गये दायित्व को पूर्ण करने कहा गया साथ सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पदस्थ डाक्टरो को भी अपने मुख्यालय में रहकर कार्य संपादित करने के लिए निर्देशित किया गया कुछ कुछ स्थानों पर मेडिकल आफिसर का शिकायतें भी आ रहें हैं सप्ताह में एक से दो दिन ड्यूटी कर के अपने मुख्यालय से नदारद रहते हैं जिसे सुधार करने कहा गया है मेरे द्वारा आने वाले समय में जिले के सभी सीएचसी पीएचसी का औचक निरीक्षण किया जायेगा अनुपस्थित पाये जाने वाले अधिकारी कर्मचारी के ऊपर आवश्यक कार्रवाई होगा।