54 लापरवाह वाहन चालक के विरूद्व कार्यवाही कर 23,700 रू. वसूला गया जुर्माना,विजुवल पुलिसिंग के तहत् सदर बाजार क्षेत्र में किया गया पैदल पेट्रोलिंग

बालोद पुलिस की आम नागरिको से अपील यातायात नियमों का करे सम्मान हेलमेट/सीट बेल्ट का हमेशा करे उपयोग

दैनिक बालोद न्यूज।पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में बोनीफॉस एक्का उप पुलिस अधीक्षक यातायात बालोद के पर्यवेक्षण में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस मोटर वाहन चेकिंग का मुख्य उद्देष्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं लापरवाह वाहन चालकों पर सख्ती से कार्यवाही करना एवं यातायात नियमों से आम जनों को जागरूक करना है। दिनांक 21.05.2023 को कुल 54 लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व मोटरयान अधिनियम् के तहत् कार्यवाही कर 23,700 रू. समन शुल्क वसूल किया गया।

यातायात पुलिस बालोद एवं थाना कोतवाली एवं रक्षित केन्द्र बल के द्वारा सुंयुक्त रूप से सदर बाजार में पैदल मार्च किया गया इस प्रकार की कार्यवाही का उददे्ष्य आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास,सुरक्षा का भाव पैदा करना एवं अपराधों में अंकुश लगाना साथ ही यातायात नियमों के उल्लंधन करने वाले वाहन चालकों, सड़क किनारे अवैधानिक पार्किंग करने पर रोक लगाना है।

बालोद पुलिस आम नागरिकों से अपील करता है कि वाहन चेकिंग में पुलिस का सहयोग करे, यातायात नियमों का पालन करे। अपने दुकानों के सामने अनावश्यक रूप से सामान निकालकर व्यवसाय न करें, मालवाहक वाहन में सवारी ना बैठाएं , शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावे व वाहन चलाते समय वाहन के दस्तावेज हमेशा अपने साथ रखे अथवा मोबाईल में सॉफ्ट कॉपी में अपने दस्तावेज सुरक्षित रख सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *