चालान पटाने के लिए महिला विधायक ने अपने मंगलसूत्र उतारकर आरटीओ आफिस को सौंप दिया

आरटीओ कार्यालय में चालान नहीं पटाने पर गाड़ी को खड़ी कर दिए थे

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।जिले में परिवहन विभाग की दादागिरी इस कदर हावी है कि आज अपने एक कार्यकर्ता के हित मे खुज्जी विधायक छन्नी साहू को विभाग में अपना मंगलसूत्र चालान पटाने देना पड़ा , जिसे उन्होंने विभाग को सौंप दिया ।

मामला कुछ इस प्रकार है कि खुज्जी विधानसभा के ग्राम रामतराई निवासी दुलचंद साहू अपने पिकअप वाहन में धान बीज वगेरह लेकर अपने घर जा रहे थे जहां जंगलपुर के पास उन्हें आरटीओ वालों ने रोक दिया और ओवरलोड का 42000 का चालान कर दिया जबकि मौखिक रूप से गाड़ी छोड़ने के लिए 52000 रुपयों की डिमांड करने लगे ।

इस बात की जानकारी जब स्थानीय विधायक श्रीमती छन्नी चन्दू साहू को हुई तो वे राजनांदगांव पेंड्री स्थित परिवहन कार्यालय पहुंचीं। वहां पर की उस महिला अधिकारी से उन्होंने बात की जिसने चालान काटा था , लेकिन जब किसी भी सूरत में अधिकारी नहीं मानें तो नगद राशि ना होने पर छन्नी साहू ने अपना सोने का मंगलसूत्र विभाग को सौंप दिया और कहा इसे बेच कर चालान वसूल कर लीजिएगा। विभाग की बेशर्मी देखिए कि उन्होंने महिला विधायक का मंगलसूत्र रख भी लिया।

जब इस संबंध में विधायक छन्नी साहू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मंगलसूत्र विभाग के पास ही है मुझे लौटाया नही है मैं राजनांदगांव से अब अपने क्षेत्र में निकल गई हु जहां मैं शादी के कार्यक्रम में जा रही हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *