मानवता का परिचय:सुरेगांव में ऑटो और बाइक की टक्कर से हुई दुर्घटना शिक्षक गंभीर ,एक बार फिर घायल व्यक्ति की कुंवर सिंह संसदीय सचिव ने की मदद, अपना दौरा रोक कर घायल शिक्षक को पहुंचवाया अस्पताल

डॉक्टरों को फोन कर कहा – घायल व्यक्ति शिक्षक हैं और एक-एक शिक्षक हमारे लिए कीमती हैं, इन्हें कुछ नहीं होना चाहिए

दैनिक बालोद न्यूज/अर्जुन्दा । शुक्रवार दोपहर 3 बजे ऑटो और बाइक की टक्कर से एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद रास्ते से गुजर रहे संसदीय सचिव व गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल शिक्षक को रोड से उठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरेगांव भिजवाया। गंभीर स्थिति को देखते हुए 108 के माध्यम से अर्जुन्दा अस्पताल रेफर करवाया और डॉक्टरों को फोन कर कहा कि इन्हें कुछ नहीं होना चाहिए। यह शिक्षक हैं और शिक्षक हमारे लिए बेहद कीमती हैं। घायल पूरन सिदार पेशे से शिक्षक हैं। राहगीरों के अनुसार वह अपने गांव भोईनापार जा रहे थे। तभी ऑटो चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

अक्सर लोगों की मदद करते हैं विधायक निषाद

गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद अक्सर लोगों की मदद करने के नाम से जाने जाते हैं। क्षेत्र में कोई भी घटना हो आधी रात को मदद के लिए पहुंच जाते हैं। यही वजह है कि क्षेत्र की जनता संसदीय सचिव जी को अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं। यह पहिली घटना नहीं है जब विधायक निषाद अस्पताल पहुंचे हों। इससे पहले भी कई घायलों को अस्पताल पहुँचाया। कुत्ते के काटने से घायलों की मदद करने की बात हो या कोरोना कॉल में सबसे अधिक स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा करने का रिकॉर्ड। कुंवर सिंह सबसे आगे रहे। आज भी श्री निषाद अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थिति में बदलाव और सुधार के लिए लगातार दौरा करते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *