भ्रष्टाचार की जड़ ऐसा कि एक ही सड़क के दो अलग अलग लागत की बोर्ड आप भी देख कर हों जायेंगे हैरान ,राजेंद्र राय पूर्व विधायक के शिकायत पर आज जांच करने पहुंचे थे केन्द्रीय टीम

मोहंदीपाट से देवरी द मार्ग में गुणवत्ता विहीन निर्माण व 04 पुल के चोरी के शिकायत प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राजेन्द्र राय पूर्व विधायक ने किया था

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।विधानसभा क्षेत्र के अर्जुन्दा तहसील के ग्राम मोंहदीपाट से देवरी द तक 6.60 किमी प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण के लिए 2 करोड़ 19 लाख रुपए राशि स्वीकृत हुए थे जिसमें चार पुल का निर्माण भी होना था लेकिन ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों के मिलीभगत के चलते हुए शासन प्रशासन के द्वारा निर्धारित मापदंड में सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण एक ही साल में सड़क में अनेकों जगह दरार व सड़क के बीचोबीच धस गया वही इस मार्ग पर चार पुल निर्माण होने की जानकारी बोर्ड में अंकित किया था लेकिन हकीकत में एक भी पुल पुलिया का निर्माण नहीं हुआ था सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को हमारे दैनिक बालोद न्यूज ने प्रमुखता के साथ उठाया था जिसे संज्ञान में लेते हुए गुंडरदेही विधानसभा के पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र राय ने मोर्चा खोलते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी व चार पुल चोरी होने के मामला लेकर राजेन्द्र राय पूर्व विधायक ने अर्जुन्दा थाना पहुंचकर मामला दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया था वहीं इस मामले के जांच करने के लिए नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री को वस्तु स्थिति को अवगत कराते हुए उच्च स्तरीय भ्रष्टाचार का जांच करने के लिए मांग किया था ।

पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचने के बाद जांच करने का आदेश पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय से मुख्य अभियंता एवं राज्य गुणवत्ता समन्वयक छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण रायपुर को करने कहा था इसी आदेश पर आज दिल्ली रायपुर व दुर्ग संभाग व जिले के अधिकारी मोहंदीपाट से देवरी द तक पुरा जांच निरिक्षण किया निरीक्षण के दौरान जहां से शुरूआत हुई है मोहंदीपाट में लगे बोर्ड पर कांट छांट कर दिया गया है वहां पर रोड़ निर्माण में लागत 1 करोड़ 13 लाख 73 हजार अंकित है वहीं अंतिम छोर देवरी द मे 2 करोड़ 19 लाख 31 लाख अंकित है इस दोनों में से कौन सही है ऐ बड़ा सवाल है इस दोनों के बीच के राशि का वापसी हुई है कि बंटाधार करके भ्रष्टाचार अधिकारी कर्मचारी खा गए ये तों जांच टीम के जांच रिपोर्ट के आने के बाद पता चलेगा। ठेकेदार एसडीओ इंजीनियर अपने मनमानी चलाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है जहां पर पुल पुलिया का निर्माण होना था उसको बनाया नहीं बारिश के दोनों में दो गांव के बीज सड़क पर 4 से 6फीट भर जाने के कारण आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो जाता है सड़क निर्माण कार्य के समय पुल पुलिया बनता तों निश्चित रूप से आवागमन किसी को कोई समस्या नहीं होता।

मुकेश संतोषी सुपरिटेंडेंट इंजिनियर पीएमजेएसवाय ने कहा कि

शिकायत में डीपीआर में जो चार स्ट्रक्चर नहीं बनाया है ऐसा मौक़े पर साइट में आवश्यकता नहीं था ऐसा तत्कालीन एईई ने कहा है हमारे संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया जिसमें देखा गया कि स्ट्रक्चर की कंडीशन ठीक ठाक है इसलिए नहीं बनाया गया वही रोड़ पर 6 फीट पानी बहा गया बताया गया लेकिन डामर की कंडीशन देखकर लगता नहीं है कि 06 फीट पानी बह होगा रूपये वापस होंने के मामले में कहा कि डीपीआर के हिसाब से मांग किया होगा आवश्यकता नहीं होने पर वापस कर दिया है निर्माण कार्य करने के समय एसडीओ व इंजीनियर के द्वारा मार्गदर्शन नहीं लिया गया उसके लिए स्पष्टीकरण मांग करेंगे।

राजेन्द्र राय पूर्व विधायक गुंडरदेही ने कहा कि

जब मोहंदीपाट से देवरी द 6.60 किमी सड़क निर्माण करने व 04 पुल पुलिया निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ 19 लाख राशि स्वीकृत हुआ था लेकिन तत्कालीन एईई बलवंत पटेल के द्वारा अपना मनमानी करते हुए 1 करोड़ 13 रूपये का कार्य किया तथा ग्रामीणों के बातों को हमेशा नजर अंदाज किया जिस कारण बारिश में 6 फीट सड़क ऊपर बहता है दो गांवों का आवागमन पुरा बंद हो जाता है जनता के पैसो का बंदरबांट किया है पैसा देने वाले प्रधानमंत्री को नजर अंदाज करके अपने भूपेश बघेल मुख्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक क बातों को मानते हुए कार्य किया जिसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है वहीं बोर्ड में कांट छांट किया गया है जो आईपीसी धारा 420 के अंतर्गत आता है मैं भ्रष्टाचार अधिकारी के संस्पेंशन व गिरफ्तारी का मांग करता हूं वही इस मार्ग के निर्माण में आये 2करोड 19 लाख राशि जो स्वीकृति दी गई थी जिसमें से बचत राशि को पुनः प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग करूंगा और राशि से पुल पुलिया के निर्माण करने के लिए कहुंगा मैं इस जांच से संतुष्ट नहीं हूं।

इस जांच के दौरान प्रमुख रूप से पुष्पेन्द्र चन्द्राकार जिला पंचायत सदस्य, ग्राम देवरी द के पूर्व सरपंच गविन्द्र नाथ साहू,पवन सोनवर्षा,खुमेंन्द्र साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *