आंदोलन की मिली चेतावनी,तो शुरू हुआ सड़क रिपेरिंग का काम, ग्रामीणों ने कहा जब तक चौड़ीकरण नही तब तक नही होगी कोई बात,आंदोलन का रास्ता साफ है
छुरिया विकासखंड के जर्जर सड़क से बेहाल है लोग
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।गोडालवाही से उमरवाही के रास्ते गुंडरदेही तक के जर्जर मार्ग को चौड़ीकरण व अच्छे सड़क के मांग हेतु स्थानीय लोगो ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम में ज्ञापन सौंप कर 15 दिन के भीतर सकारात्मक प्रतिक्रिया का उल्लेख पत्र में किया था। जिसके प्रभाव व आंदोलन की चेतावनी को गम्भीरता से लेते हुए स्थानीय प्रशासन व पीडब्ल्यूडी विभाग ने मरम्मत का काम शुरू किया है। बीते 26 सितंबर को एसडीएम में स्थानीय पंचायत के जन प्रतिनिधिय व स्थानीय समाज सेवियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दे कर 15 दिनों के भीतर सड़क के चौड़ीकरण हेतु मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन दिया था, लगभग 15 दिन होने को है इससे पहले की सड़क में रिपेरिंग का काम शुरू हो गया है ,परन्तु यह अस्थियी वैकल्पिक व्यवस्था से स्थानीय लोगो को संतुष्टि नही है , सड़क विकास की प्रथम कड़ी होती है ,इस समय उक्त सड़क को चौड़ीकरण करने की मांग बेहद जोरो से उठी है काफी लंबे समय का इन्तेजार किया गया पर इंतिजार असफल रहा ,लेकिन अब स्थानीय लोगो को कहना है कि मांग पूरे होने की स्थिति तक लड़ाई जारी रहेगी। आंदोलन का रास्ता लगभग साफ है। इसके लिए आंदोलनात्मक गतिविधि भी शुरू हो चुकी है।आगामी समय मे आंदोलन के सम्बंध में जल्द ही सभी गतिविधियां स्पष्ट हो जाएगी।