अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री से भेंट मुलाकात के लिए ओ बी सी महासभा के पदाधिकारियों को पास जारी करने एक दूसरे अधिकारियों का नाम बता टरकाते रहे
गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री के आगमन व भेंट मुलाकात कार्यक्रम में नहीं मिलने दिए पदाधिकारियों को
दैनिक बालोद न्यूज/गुंडरदेही।ओ बी सी महासभा के पदाधिकारी आला अधिकारियों से मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौपनें एवं आगमन के आभार व्यक्त करने के लिये प्रदेश मिडिया प्रभारी आर के देवांगन द्वारा लगातार एसडीएम रश्मि वर्मा को भेंट मुलाकात के लिए पास जारी करने कहा गया तो अपने नायब तहसीलदार मुक्ता मणी पाटिल का जिक्र किया गया जब नायब तहसीलदार से बात करने पर पटवारी सोनू ठाकुर का नाम बताए सोनू ठाकुर एक बार फोन उठाकर बेलौदी से आकर पास जारी करने की बात कहा गया बाद में फोन भी नहीं उठाए सभी अधिकारियों से निवेदन करते रहे फिर भी उम्मीद की किरण दिखाकर अपने अधिकारी कर्मचारियों के नाम देते गये लिहाजा किसी अधिकारियों ने फोन उठाया और किसी ने नहीँ उठाया फिर उच्च अधिकारी को निवेदन करने पर फिर किसी अधिकारी का नाम बताया गया ।
अब उन अधिकारियों को इतना समय कहाँ जो फोन उठा पाये
अंत मेँ निराश होकर उलटे पाँव ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों को लौटना पड़ा।आखिर ऐसी क्या वजह थी जिसके चलते अधिकारी टरकाते हुए नजर आए।