दोस्त को पहले शराब पिलाई फिर जानलेवा हमला किया ,मामला प्रेम प्रसंग का है आरोपी को शक था कि उसके महिला फ्रेंड के साथ इनका चक्कर चला रहा है

देसी शराब दुकान सिकोसा के आसपास चखना दुकानें लगने से भीड़ होने के कारण आए दिन अपराधिक घटनाएं हो रही है

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।चौरेल निवासी सब्जी व्यापारी राजेश देशमुख पर परसदा निवासी कामता साहू ने चखना दुकान के पास शराब के नशे में जानलेवा हमला कर दिया जिसे घायल अवस्था में गुंडरदेही पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही में भर्ती कराया गया जहां से राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया l पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी से बयान लिया गया तब पता चला कि आरोपी ने हत्या के नियत से धारदार हथियार से सिर व हाथ पर कई वार किए, मामले में गुंडरदेही पुलिस ने धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी कामता प्रसाद को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है l राजेश देशमुख ने पुलिस को बताया कि कामता साहू का गांव की किसी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था इसी बात को लेकर आरोपी ने उस पर हमला किया हैl
गौरतलब है कि घटना वाले दिन गुंडरदेही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम दिनभर सिकोसा के आसपास ही थी बावजूद इसके इस तरह की घटना होना मतलब अपराधियों में पुलिस का भय खत्म होता दिखाई दे रहा है l
इससे पहले भी सिकोसा शराब दुकान में चखना दुकानों की वजह से आए दिन लड़ाई झगड़े होते रहते हैं कभी-कभी मामले पुलिस तक नहीं पहुंच जिसकी वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं जिसका ही परिणाम है कि युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया l
अपराधियों में पुलिस की पकड़ ढीली होने की वजह से सिकोसा में गत रात्रि कोविड केयर सेंटर भवन की ढलाई के बाद भवन निर्माण ठेकेदार के वाइब्रेटर मशीन सहित कुछ अन्य सामानों की चोरी अज्ञात लोगों द्वारा कर ली गई l वही सिकोसा में ही बिरियानी सेंटर के आसपास अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकल मांग कर रफू चक्कर होने की भी जानकारी मिल रही है इस संबंध में थाना प्रभारी गुंडरदेही राकेश ठाकुर से जानकारी चाही गई लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया l

ग्राम पंचायत सीमा क्षेत्र में चखना दुकानों को लेकर सरपंच ग्राम पंचायत सिकोसा आरोप चंद्राकर का कहना है कि रेलवे लाइन के इस पार और उस पार एक भी चखना दुकान नहीं होना चाहिए हम गांव को सुधारना चाहते हैं l एक वर्ष पूर्व कार्रवाई हेतु विभागीय अधिकारियों को ग्राम पंचायत की ओर से पत्र प्रेषित किया जा चुका है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *