ड्यूटी के दौरान लिपिक कार्यालय में शराब पीकर मदमस्त बेसुध पड़ा रहा, वही गुंडरदेही विकासखंड के इस सेवा सहकारी समिति के किसानो को खाद के लिए भटकते रहे
लिपिक की लापरवाही व शराब के नशे में पड़े रहने की शिकायत उच्च अधिकारियों को किया गया है
दैनिक बालोद न्यूज/चन्दन पटेल/गुंडरदेही।सेवा सहकारी समिति पंजीयन क्रमांक 219 ग्राम तवेरा में किसान लगातार चक्कर काट रहे हैं परंतु लिपिक की लापरवाही का खामियाजा आम किसानों को भुगतना पड़ रहा है किसी दिन कार्यालय से नदारद रहना तो किसी दिन शराब पीकर कार्यालय में पड़े रहना जिसकी शिकायत भी की जा चुकी परंतु अब तक कार्यवाही शून्य रहा है।
धान निंदाई, रोपाई व बियासी किसानी का कार्य चल रहा है इस समय किसानी कार्य में सबसे महत्वपूर्ण खाद है और उसमें किसानों को खाद समिति मात्र में बड़ी मुश्किल से मिल पा रहा है रोपाई और बियासी का कार्य चरम पर है एक तो जहां किसानों को खाद मिल नहीं पा रहा और बाजार में उपलब्ध खाद अधिक मूल्य चुकाकर प्राप्त हो रहा है जिस की गुणवत्ता पर भी प्रश्न चिन्ह है ऐसी स्थिति में सेवा सहकारी मर्यादित समिति के माध्यम से कुछ हद तक राहत मिलने की संभावना किसानों ने जताई थी और सेवा सहकारी समिति में खाद उपलब्ध भी था परंतु शनिवार और रविवार को अवकाश होने की वजह से किसान सोमवार को सोसाइटी से खाद लेने पहुंचे जहां प्रभारी प्रदीप ठाकुर स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के चलते अवकाश पर थे तो वही लिपिक पन्ना लाल यदू शराब के नशे में पड़ा हुआ था इसकी जानकारी गुंडरदेही तहसीलदार एसडीएम सेवा सहकारी समिति के अधिकारी डोमेंद्र सिंह, वर्षा एवं जिलाधीश को दी गई परंतु कार्यवाही समाचार लिखे जाने तक शून्य रहा। इधर इस तरह लापरवाही से किसानो में काफी नाराजगी देखी जा रहे है।