संविलियन दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण
बालोद। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन डौण्डीलोहारा और बीईओ कार्यालय डौण्डीलोहारा द्वारा संयुक्त तत्वावधान में संविलियन दिवस 1 जुलाई को बीईओ कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। प्रतिवर्ष शिक्षकों द्वारा 1 जुलाई को संविलियन दिवस मनाया जाता हैं। इस वर्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन डौण्डीलोहारा द्वारा वृक्षारोपण के लिए बीईओ कार्यालय डौण्डीलोहारा का चयन किया गया। बीईओ आर सी देशलहरा ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन डौण्डीलोहारा के सृजनात्मक कार्य की सराहना की तथा इस तरह के कार्य को जीवन के लिए अतिआवश्यक बताया। इस अवसर पर बीईओ आर सी देशलहरा, एबीईओ नवीन यादव, एबीईओ प्रदीप खरे, टी आर साहू, पी एस तारेन्द्र, आकाश चंदेल, माधव साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन डौण्डीलोहारा, शिवेन्द्र बहादुर साहू उपाध्यक्ष, विजय पटेल सचिव, नरेन्द्र साहू कोषाध्यक्ष, बृजमोहन मानिकपुरी, श्रीमती ललिता यादव प्रांतीय पदाधिकारी, श्रीमती बसंती पिंकेश्वर महिला संयोजक, अविनाश साहू, रविन्द्र नाथ योगी, छगन बंछोड, आदि उपस्थित थे।