लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर सावन माह में सभी नदी नाले लबालब

एसडीएम व तहसीलदार ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्र के लोग सावधान व सजग रहने के लिए कहा है

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।सावन माह लगते ही लगातार बारिश शुरू हो गया है सप्ताह भर से हो रही बारिश के चलते सावन की झड़ी लगी है रुक रुक के हो रही बारिश व रिमझिम फुहारों से लगातार बारिश से नदी नाले का जलस्तर उफान पर है अभी बारिश के चलते मोंगरा बैराज में भी पानी छोड़ दिया है लगातार बारिश के चलते किसानों ने अपने धान रोपाई कार्य में तेजी लाई है पूरे क्षेत्र में धान की बोआई करने में तेजी आई है बारिश के चलते लोग छाता और रेनकोट का सहारा ले रहे हैं लगातार बारिश के चलते दर्री एनीकट खुज्जी कोहका बरगांव रंगकठेरा जामसरार बगदई मटिया इत्यादि गांव के पुल पुलिया में जलस्तर पड़ गया है एसडीएम सुनील नायक और तहसीलदार कोमल ध्रुव ने सभी बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र के गांव को एलर्ट एवं सजग रहने के निर्देश दिए हैं साथ ही मोंगरा बैराज के अधिकारियों को लगातार निगरानी करने के लिए कहा है भारी बारिश के चलते प्राकृतिक आपदा बाढ़ अतिवृष्टि की स्थिति में बचाव एवं राहत व्यवस्था के लिए जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया हैएसडीएम व तहसीलदार ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्र के लोग सावधान व सजग रहने के लिए कहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *