चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात के चरितार्थ साबित करता नगर पंचायत डोंगरगांव का हाल
नगर को लाखों खर्च करके चाक चौबंद करने वाले नगर पंचायत डोंगरगांव के पास व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए समय नहीं है
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।नगर पंचायत डोंगरगांव में साज सज्जा विगत तीन वर्षों से निर्वाचित होकर आने के बाद हीरा निषाद नगर पंचायत अध्यक्ष व नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा किया गया चौक चौराहों की साज सज्जा की बात हो चाहे नगर को दुल्हन की तरह सुंदरता दिखाने के लिए खंबो में एलईडी बल्ब लगाकार साज किया गया इसी तरह आम जनों के लिए ओपन जिम खोला गया नगर में बच्चों के खेलने के लिए झुला गार्डन तैयार किया गया था वार्ड नंबर 15 में नया बस स्टैंड जाने वाले मार्ग पर एक छोटा सा ओपन जिम बना हुआ उस पर डोंगरगांव के अधिकतर बच्चे जवान बुजुर्ग लोग शाम के समय जाते हैं इसी पार्क में सुंदरता के लिए फुव्वारे लगा है व विभिन्न शहरों के तर्ज पर हमर डोंगरगांव एलईडी बल्ब से लिखा गया जो लोगों को आकर्षित कर रहा था ।
अनदेखी का आलम कही ले न डूबे सुंदरता को
लेकिन अब चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात मुहावरे को चरितार्थ कर रहा है इस गार्डन में लगा एलईडी बल्ब में हमर डोंगरगांव का हमर शब्द दिख रहा है लेकिन डोंगरगांव अंधेरे में कही गुम हो गया है वहीं फुव्वारे भी अंतिम सांसें ले रहा है नगर का बाल उद्यान का रौनकता उजड़ गया है समान चोरी हो गया है तो बिजली के खंबे पर लगा एलईडी लाइट बंद पड़ा है न नगर के जिम्मेदार प्रतिनिधि नगर पंचायत अध्यक्ष न नगर के पार्षदों का ध्यान जा रहा है और न ही नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान जा रहा है। जब शुरुआती दौर में लगा तो जन प्रतिनिधि वाहवाही लूटने के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार कर रहे थे लेकिन बंद पड़े होने के बाद सुधार करवाने के लिए सुध लेने वाले नहीं हैं।
हीरा निषाद अध्यक्ष नगर पंचायत व आर बी तिवारी सीएमओ नगर पंचायत से फोन से से किया गया लेकिन दोनों के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया