जि.पं. सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर की पहल पर गुंडरदेही में लगा विशेष दिव्यांग शिविर
जनता के चाहिते जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर हमेशा से ही जनता की भलाई के स्वयं आगे बढ़कर कुछ न कुछ करते रहते हैं
दैनिक बालोद न्यूज/चन्दन पटेल/ गुंडरदेही।बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय गुंडरदेही के हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में बालोद जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर की पहल पर विशेष दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप में जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर उपस्थित रहे। इस शिविर के माध्यम से उन दिव्यांगजनों की जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं बना था या जिनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो गई थी उनका प्रमाण पत्र बनाया गया। प्रमाण पत्र के अभाव के कारण वे सरकारी सुविधा व पेंशन आदि से वंचित थे उन्हें इस शिविर से विशेष लाभ मिलेगा। इसके पूर्व जिला पंचायत की सामान्य सभा में जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने दिव्यांगजनो के लिए शिविर आयोजित करने की माँग की थी जिस पर संज्ञान लेते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने समाज कल्याण विभाग जिला बालोद के उपसंचालक को पत्र अग्रेषित किया था। इसी तारतम्य में गुंडरदेही के हायर सेकेंडरी स्कूल में यह शिविर आयोजित की गई थी जिसमें शहरी क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र के दिव्यांगजन इस शिविर में आकर लाभ उठाये। इस दौरान लगभग 500 लाभार्थी शिविर में पहुंचे। जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने शिविर के संदर्भ में कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं बल्कि एक अवसर है अपने कार्यों से जनसामान्य के बीच अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने की। हमारे समक्ष ऐसे अनेक उदाहरण हैं जिसमें दिव्यांगजनों ने सामान्य व्यक्तियों की तुलना में अपने कार्यों से अपनी उपयोगिता को सार्थक बनाया है।ऐसे में दिव्यांगों को सुविधा उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है जिससे उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग तथा समाज कल्याण विभाग से डॉक्टरों की टीम आई थी जिसमे डॉ आर आर मंडले अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ ए.के मिश्रा नेत्र विशेषज्ञ, डॉ आ. के श्रीमाली शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ नितिन साव कान नाक गला विशेषज्ञ, डॉ पी. लोधी आयुष चिकित्सक शिविर में आये दिव्यांगों का जांच कर प्रमाण पत्र पारित कर दिव्यांगों को उनके आधार पर दिव्यांगता सामान उपलब्ध कराया गया।
पुष्पेंद्र चंद्राकर ने अधिकारियों का शिविर आयोजित करने हेतु आभार प्रकट किया। इस अवसर पर दयाराम सिन्हा ,शेखर यादव ,श्रीकांत वर्मा ,प्रमोद पटेल ,तेज राम साहू ।
शिवर में जांच हेतु विशेषज्ञों की टीम आई हुई थी। जिसमे डॉ आर आर मंडले अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ ए.के मिश्रा नेत्र विशेषज्ञ, डॉ आ. के श्रीमाली शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ नितिन साव कान नाक गला विशेषज्ञ, डॉ पी. लोधी आयुष चिकित्सक।