कार्यकर्ताओं की नहीं सुनते अधिकारी , प्रदेश सरकार की योजनाओं को भी कर रहे फ्लाप कांग्रेस की बैठक में कार्यकर्ता हुए मुखर
बालोद। जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरीबंगला द्वारा कार्यकर्ताओं की बैठक नर्मदा धाम सुरसुली में आहूत की गई । बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर , जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर तथा विधायक कुंवरसिंह निषाद उपस्थित थे । बैठक में कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव के समय ही कार्यकर्ताओं की पुछ परख होती हैं। इसके बाद उन्हें भुला दिया जाता हैं आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है कांग्रेस के मंत्री और कांग्रेस के विधायक हैं ,इसके बाद भी कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होती छोटे-छोटे काम के लिए भी कार्यकर्ताओं को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती हैं । अधिकारी नियम कायदे बताकर काम को डालते रहते हैं । गांव में अभी खेती किसानी का कार्य चल रहा है । सिंचाई विभाग के अधिकारी कहीं दिखाई नहीं देते सोसाइटी में हाथ के साथ दवाई भी अवश्य कर दी गई हैं । क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौली जारी हैं । लगातार विद्युत कटौती से किसान हलकान हैं। वही कई गांव में लो वोल्टेज की समस्या भी बनी हुई हैं इन समस्याओं को अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है कार्यकर्ताओं ने इसी प्रकार की बैठक हर 2 माह में करने की बात कही।
विधायक कुंवरसिंह निषाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा
प्रत्येक कार्यकर्ता की बात को गंभीरता से सुना जाएगा तथा अधिकारियों को भी निर्देशित किया जाएगा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान करें तथा उन्हें सहयोग करें । क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को लेकर विभाग को लिखा गया हैं। कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता हैं । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने भी कार्यकर्ताओं का सम्मान करने की बात कही ।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही हमारी असली पूंजी हैं । जिनके बदौलत आज प्रदेश में सरकार बनी हैं । इनकी मेहनत को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर ने कहा
अब कार्यकर्ताओं की बैठक निरंतर जारी रहेगी और यहां से निकलने वाली बात को प्रदेश सरकार तक पहुंचाया जाएगा । आज प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने किसान , गरीब , मजदूर , महिला एवं युवाओं के लिए कई कार्यक्रम चलाए हैं । प्रदेश के किसान खुश है । कार्यकर्ता अपना आत्मबल मजबूत रखें । बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीवन कश्यप , नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रहास देवांगन , सुनील गोलछा , रतीराम कोसमा , कोदूराम दिल्लीवार , संजीव चौधरी , केजूराम सोनबोईर , केशव शर्मा , जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर सहित जोन एवं सेक्टर प्रभारी तथा बूथ अध्यक्ष उपस्थित थे ।