जिस चण्डी मंदिर में कुछ दिन पहले चोरी हुई थी उसी मंदिर में गुंडरदेही पुलिस की निगरानी में किया गया माता का श्रृंगार माता को पहनाया गया मुकुट
सोनी परिवार ने माता को पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर मुकुट पहनाया
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।3 फरवरी की बीती रात को गुंडरदेही के पुरानी मंदिरों में से एक चण्डी मंदिर में कुछ अज्ञात चोरों ने माता के मुकुट मंगल सूत्र सोने चांदी के आभूषनो की चोरी कर ली थी। जिससे चण्डी मंदिर सुना लग रहा था। गुंडरदेही के सोहन सोनी के पुत्र प्रवीण सोनी ने माता के सुने आभूषणों को देख कर उनके मन में श्रद्धा जागृत हो गई। सोहन सोनी के दोनो पुत्र प्रवीण सोनी और तुषार सोनी ने माता के सुनी आभूषणों को पूरी विधि विधान से रात करीब 9 बजे पूजा पाठ करके माता को 3 मुकुट व आभूषण पहनाया गया। जिसमे पूर्व विधायक राजेंद्र राय प्रमोद जैन कोमल सोनकर रवि राय मयंक अग्रवाल हेमंत सोनकर ने माता की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर सोनी परिवार के साथ माता को आभूषण पहनाया।
पूर्व विधायक राजेंद्र राय ने मंदिर के इतिहास को आए लोगो को बताते हुए माता की शक्तियों के बारे में बताया
और कहा 3 फरवरी की बीती रात को माता चण्डी मंदिर में हुए चोरी शर्मसार है । पुलिस चोरों के नजदीक पहुंच गई है। माता की शक्ति से कैमरा का डी वी आर राम सागर तालाब में मछुआरों को मिला गया है। यह माता की शक्ति है। चोर जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा। उन्होंने प्रवीण सोनी और सोनी परिवार को धन्यवाद दिया। जिन्होंने माता के सुने मूर्ति में आभूषणों से माता का श्रृंगार किया। माता उनके परिवार वालो को खूब तरक्की दे।
माता को आभूषण पहनते समय गुंडरदेही पुलिस अपने दल बल के साथ माता चण्डी मंदिर में उपस्थित रहे
माता चण्डी मंदिर समिति के अध्यक्ष सोहन सोनी ने माता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शनिवार 26 फरवरी को मंदिर समिति की बैठक रखी गई है जिसमे आने वाले दिनों में मंदिर में जावरा रखा जायेगा और मंदिर की सुरक्षा कैसे करना है इन सब बातो को बैठक में बताया जाएगा।
पूर्व विधायक राजेंद्र राय प्रमोद जैन कोमल सोनकर रवि राय हेमंत सोनकर सोहन सोनी प्रवीण सोनी तुषार सोनी पार्षद शंकर यादव देवा सोनकर ललित रजक के साथ मंदिर समिति के सदस्य गुंडरदेही के नगरवासी के साथ गुंडरदेही पुलिस भी मंदिर प्रांगण में उपस्थित रही।