नगर के महाशिवरात्रि पर्व में आस्था का जनसैलाब उमड़ा
शोभायात्रा में भगवान महाकाल तथा शेर की विशेष मूर्ति लाया गया था
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।महाशिवरात्रि पर्व पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में शिवालयों में दर्शन के लिए श्रद्धा और आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा हजारों की संख्या में सुबह से ही नगर के प्राचीन काल मंदिर ठाकुर जुगल किशोर मंदिर किल्लापारा डोंगरगांव में दर्शनार्थी ने शिवालय मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई नगर के किल्ला पारा हनुमान मंदिर से भगवान शिव भोलेनाथ महाकाल के भक्तों का जनसैलाब के रूप में तथा भगवा कलर कपड़े व गमछा के साथ दर्शनार्थी नजर आए नगर के किलापारा से सदर लाइन होते हुए सदर लाइन फोहारा चौक मेन रोड श्रीराम द्वार और पुराना बस स्टैंड होते हुए गायत्री मंदिर के पास संध्या 6:00 बजे समापन हुआ।
महाकाल भक्तों की आस्था नगर में राजनीति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकता का परिचय दिया
पहली बार एक साथ भगवान शिव शंकर महाकाल के बारात में जनसैलाब के रूप में विराट शोभायात्रा के साथ दिखाई दिया इस शोभायात्रा में भगवान महाकाल तथा शेर की विशेष मूर्ति लाया गया था नगर में पहली बार ऐतिहासिक रूप में भगवान शिव भोलेनाथ की बारात को डीजे बाजे गाजे के साथ पूरे नगर भ्रमण कर बारात निकाली गई नगर व ग्रामीण क्षेत्र में विशेष चर्चा का विषय रहा कार्यक्रम में महाकाल के भक्त की बड़ी संख्या में उपस्थिति थे।