रमन सिंह को सबसे ज्यादा डर दलेश्वर साहू से लगता है- टिकेश साहू

डोंगरगांव का राजनीतिक घमासान जोर शोर से मचा

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा अपने बयान में तंज कसते हुए डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू पर टिप्पणी की थी डोंगरगांव विधायक गरीब है तो हम भी उन्हें 5 हजार की राशि दे देंगे इस बयान के बाद डोंगरगांव जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है रमन सिंह जी विधायक दलेश्वर साहू से डरते है पूरे जिले में उनकी बढ़ती लोकप्रियता से रमन सिंह और पूरी बीजेपी परेशान है विधायक दलेश्वर साहू अब केवल एक विधानसभा नही पूरे जिले में एक बड़ा चेहरा है जिसका विकल्प बीजेपी के पास नही इसी घबराहट में रमन सिंह के इशारे में बीजेपी के लोग भ्रम फैलाने वाले बयानबाजी कर विधायक साहू के व्यक्तिगत छवि खराब करने में लगी है किंतु जनता जागरूक है सब जानती है इसलिए अब तक बीजेपी अपने षड्यंत्र में असफल रही।

टीकेश साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव ने कहा कि

बीजेपी द्वारा एक सूची के माध्यम से भ्रम फैलाया जा रहा कि विधायक साहू ने अपनी पत्नी जयश्री साहू को 5 लाख का स्वेच्छानुदान दिया है जबकि वास्तविकता में यह राशि 2021-2022 के मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान की राशि है जो की सृजन फाउंडेशन संस्था के लिए प्राप्त हुई है जिसमे विधायक साहू जी की पत्नी जय श्री साहू संस्था में जुड़कर अपनी सेवाए दे रही है। इसी प्रकार पूर्व में भी डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पेट्रोल की पर्ची में दलेश्वर साहू का नाम होने से भी बीजेपी ने खूब भ्रम फैलाया था जो बाद में गाड़ी no. और जांच में साबित हुआ कि ये अधिकारी की गलती है लिखने में त्रुटि है उसी प्रकार सृजन फाउंडेशन के साथ जय श्री साहू का नाम इंगित होना भी एक प्रकार की त्रुटि है जिसे मुद्दा बनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *