कोरोना जागरूकता की मिसाल बनी हिरौंधी बाई जनजन से कर रही टीका लगाने की पुकार
कोरोना टीका के एक पहचान,हमर सबके सुरक्षा के मुस्कान
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।वैश्विक महामारी कोरोना बार बार अपना स्वरूप बदल कर आ रहा है ऐसे में कोरोना से बचाव का सबसे सरल कवच टीकाकरण ही है टीकाकरण को लेकर स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह से शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को लेकर निरंतर अपने टीकाकरण के कार्यक्रम को संचालित कर रहा है और दिन प्रतिदिन टीका लगाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे कोरोना से लड़ने की एक नई ऊर्जा भी बचाव के रूप में कोरोना से लड़ने की क्षमता में इजाफा हो रहा है इस टीकाकरण में श्रीमति हीरोंधी बाई, उम्र – 92 वर्ष, ग्राम- खुज्जी, विकासखंड-डोंगरगांव) प्रेरणा बन कर हम सभी लोगों के समक्ष है जिन्होंने 13/10/21 को कोविशिल्ड का प्रथम डोज वैक्सीनेशन कराया था उन्हें आज दिनांक 12/01/22 को ग्राम खुज्जी मे ही उन्होंनें अपने घर पर ही द्वितीय डोज का वैक्सीनेशन लगाया गया है।
श्रीमती हिरोंधी बाई एक बीपीएल परिवार की सदस्य हैं, जिनके पति का स्वर्गवास हो चुका है
उन्होने पिछली बार भी अपने वैक्सीनेशन के दौरान भी एक ही साड़ी पहनी थी । इस बात को ध्यान में रखकर डीपीएम गिरीश कुर्रे ने उन्हें एक सेट साड़ी, ब्लाउज, शाॅल, कंबल, मास्क और सेनिटाईजर भिजवाया ताकि वयोवृद्ध से लोग प्रेरणा ले सकें । यह भी उल्लेखनीय है कि स्वास्थ विभाग ने अब तक कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज शत प्रतिशत और दूसरा डोज 73% पुर्ण हो चुका है।