डोंगरगांव तहसील साहू संघ के अध्यक्ष हेमंत साहू निर्वाचित

जिला महामंत्री अमरनाथ साहू का दबदबा बरकरार

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोगरगांव।तहसील साहू संघ डोगरगांव के आज हुए चुनाव में वर्तमान तहसील साहू संघ के सचिव व तहसील अध्यक्ष अमरनाथ साहू समर्थित प्रत्याशी हेमंत साहू ने त्रिकोणीय मुकाबले में नीलमणि साहू को 51 मतों से पराजित कर विजयश्री हासिल कर अध्यक्ष पद पर काबिज किया। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव त्रिकोणीय हो जाने के कारण मुकाबला रोचक हो गया था, लेकिन एक बार फिर जिला महामंत्री व तहसील साहू संघ के निवृतमान अध्यक्ष अमरनाथ साहू ने अपना दबदबा साबित किया, और उनके समर्थित अध्यक्ष प्रत्याशी हेमंत साहू व उपाध्यक्ष प्रत्याशी शिवराम साहू निर्वाचित हुए ।

जानकारी के अनुसार अधिकांश पदों पर भी अमरनाथ साहू समर्थित प्रत्याशियों ने बाजी मारी है

इनमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष हेमंत साहू ने अपने प्रतिद्वंदी प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष डां निरेन्द्र साहू समर्थित नीलमणी साहू से 51 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। अध्यक्ष पद के तीन दावेदार थे जिसमें हेमंत साहू को 162, नीलमणी साहू को 111 व वर्तमान नगर साहू संघ अध्यक्ष श्रीमती इन्दु साहू को मात्र 15 मतों से संतोष करना पडा, श्रीमती इन्दु साहू को पूर्व नगर अध्यक्ष गुलशन हिरवानी व चुनेश्वर साहू समर्थित होने की जानकारी है। उपाध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला में शिवराम साहू को 122, मनोज साहू को 109, तथा हरिशंकर साहू को 54 मत मिले,।
इसी प्रकार उपाध्यक्ष महिला वर्ग में मीना साहू व खिलेश्वरी साहू के बीच सीधा मुकाबला में श्रीमती मीना साहू 40 मतों से जीत दर्ज की । सहसचिव महिला के त्रिकोणीय मुककाबला में पूर्णिमा साहू, सहसचिव पुरूष धर्मेन्द्र साहू, उप कोषाध्यक्ष कोमल साहू, अंकेक्षक डा प्रेमदास साहू निर्वाचित हुए । संगठन सचिव पद पर सुरेन्द्र साहू का निर्विरोध निर्वाचन हुआ ।

जिला साहू संघ राजनांदगाँव के अध्यक्ष कमल किशोर साहू के मार्गदर्शन में तहसील  साहू संघ डोंगरगांव के निर्वाचन  संपन्न हुआ

जिसमें पर्यवेक्षक श्रीमती नीरा साहू, मुख्य चुनाव अधिकारी हेमंत साहू, चुनाव अधिकारीगण शैलेन्द्र साहू, महेश्वर प्रसाद साहू, जयप्रकाश साहू, धरम दास साहू, ने निर्विवाद व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराया । निर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी हेमंत साहू व जिला साहू संघ राजनांदगाँव के महामंत्री अमरनाथ साहू ने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया । मतदान में जिला महामंत्री अमरनाथ साहू, जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संध्या साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष चेतन दास साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष निरेन्द्रठ साहू, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष मदन साहू, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष गुलशन हिरवानी, पूर्व जनपद सदस्य बलीराम साहू, मीना साहू ,तेजू बाई साहू, डां नरेन्द्र साहू, सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रकुमार साहू, शिवनारायण साहू, टोमन साहू, उमा साहू, गणेश साहू , घनश्याम साव, पुरषोत्तम साहू, आदि प्रमुखजनो ने भी मतदान किया।