डां अशोक बसोड ने संभाला खंड चिकित्सा अधिकारी का कार्यभार

अनुभवी अधिकारी के पद संभालने से विभाग में आयेंगे कसावट

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव के नये खंड चिकित्सा अधिकारी के रुप में डां अशोक बसोड ने पदभार ग्रहण किया विगत दिनों कलेक्टर के निर्देशानुसार डां मिथलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा विकासखंड में तख्ता पलट करते हुए डां रागिनी चंद्रे खंड चिकित्सा अधिकारी डोंगरगांव को स्थानांतरित करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छूरिया का खंड चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है वहीं 15 वर्षों से खंड चिकित्सा अधिकारी के रूप में अनुभवी डां अशोक बसोड को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव का खंड चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है डा अशोक बसोड कार्य भार संभालते ही अधिकारी कर्मचारी में कसावट लाने के लिए सेक्टर सुपरवाइजर ,आरबीएसके टीम का मिटिंग लेकर समीक्षा किया गया साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन से लेकर जिले में चल रहे सभी प्रोग्रामो को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देशित किया गया।

डां अशोक बसोड के खंड चिकित्सा अधिकारी बनने के बाद अब अधिकारी कर्मचारियों में आयेंगे कसावट

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव लगातार अनेक कारनामे से सुर्खियों में बना हुआ है आम जनों से लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है इसी के चलते खंड चिकित्सा अधिकारी में फेरबदल हुआ है वहीं अस्पताल में कुछ अधिकारी कर्मचारी सुबह के ओपीडी करने के पश्चात शामकालिन ओपीडी में भी मनमानी करने के बाद नदारद रहने का शिकायत बना हुआ था अब खंड चिकित्सा अधिकारी के बदलाव के बाद कसावट दिखाई देगा ऐसा चर्चा में बना हुआ है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मनाया विश्व रेडियोग्राफी दिवस

08 नवंबर को विश्व रेडियोग्राफी दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि एक्स रे मशीन का अविष्कार 1895 मे जर्मन वैज्ञानिक विल्हेम कोनार्ड रोनटजन के द्वारा किया गया था जिसे विश्व रेडियोग्राफी दिवस के रूप में 08 नवम्बर को प्रतिवर्ष पूरे दुनिया भर मनाया जाता है डां अशोक बसोड खंड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा एक्स रे कक्ष में पूजा अर्चना करके मिठाई बांटकर मनाया गया जिसमें प्रमुख रूप से भोज कुमार साहू रेडियोग्राफर , सुलोचना रामटेके नर्सिंग सिस्टर, लक्ष्मी निषाद, भुनेश्वरी साहू स्टाफ नर्स,टी परवीन एएनएम, जशवंत कोढापे, घनश्याम साहू, खिलेश्वरी साहू लैब टेक्नीशियन, दिलीप सोनी लेखापाल,गुलशन साहू फार्मासिस्ट, शुभम् ग्रुर्वे ,दुर्गा निषाद मितानिन, सहित अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थे।