निषाद समाज ने विधायक से सौजन्य मुलाकात कर छात्रावास निर्माण पर किया चर्चा
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।जिला निषाद समाज के पदाधिकारियों ने डोंगरगांव नगरपंचायत अध्यक्ष हीराभाई निषाद व जिलाध्यक्ष बिसेलाल निषाद, कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष लोकेश निषाद, सरपंच व संरक्षक शत्रुहन निषाद के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन के राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष व डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू से उसके निवास में सौजन्य मुलाकात कर निषाद समाज के विकास के लिए जिला मुख्यालय राजनांदगांव में 20 लाख राशि से छात्रावास निर्माण पर चर्चा किया गया । जिला निषाद समाज के प्रतिनिधि मंडल में संरक्षक मेहत्तर निषाद, महासचिव बसंत निषाद, कोषाध्यक्ष पीताम्बर निषाद, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कुलेश्वर निषाद, डोंगरगांव अध्यक्ष टीकम निषाद शामिल थे ।
समाज के जिला मीडिया प्रभारी चैनकुमार सोनवानी निषाद ने बताया कि
विधायक ने चर्चा के दौरान जिला निषाद समाज के प्रतिनिधि मंडल को बताया कि राजनांदगांव नगर निगम होने के राशि देने में शासन के नियम में मुश्किल होने के कारण मुख्यमंत्री से अनुशंसा कराने की बात कही है । विधायक दलेश्वर साहू ने समय मांगकर निषाद समाज के साथ में मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल से अनुशंसा कराकर राजनांदगांव में समाज के छात्रावास के 20 लाख की राशि स्वीकृत करने की बात कही है ।