सोशल मीडिया हैकर्स ने डीएसपी दिनेश सिन्हा का बनाया फर्जी फेसबुक आईडी, फ्रैंड रिकेवेस्ट भेज लोगों से मांग रहे पैसा।
दैनिक बालोद न्यूज।पुलिस का नाम सुनते ही अपराध से जुड़े लोग थरथर कांपते है, लेकिन जब कुछ अपराधी पुलिस को ही अपना शिकार बना ले तो भला आप समझ सकते है कि क्या ऐसे अपराधी के मन मे पुलिस का कोई भय होगा, तभी तो बालोद जिले के डीएसपी दिनेश सिंन्हा के नाम से ही फैसबुक पर फेक आईडी बनाकर लोगों को पैसे की मांग किया जा रहा है।
दिनेश सिन्हा डीएसपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर फर्जी अकाउंट के बारे में कहा है कि
इस तरह लोगो को मेरे एकाउंट का हुब हुब एकाउंट फैसबुक पर फ्रैंड रिकेवेस्ट भेजा जा रहा है जो कि मेरा नाम का उपयोग करते हुए लोगों को फ्रैंड रिकेवेस्ट भेज कर मैसेज से हाल चाल पुछते हुए गुगल पे,फोन पे चलाते होकि नहीं करके पैसे का मांग किया जा रहा है जैसे ही मुझे मालूम चला है मैं लोगों को फेसबुक के माध्यम से सावधान व सतर्क रहने के लिए कहा गया है साथ ही इस तरह के फेसबुक पर मित्र बनाने से पहले सचेत रहने के लिए आग्रह किया हूं।
इस तरह के फेसबुक आईडी से सावधान रहें
आप इस तरह के अपने जान पहचान वालों के नाम से फ्रैंड रिकेवेस्ट आये तो सावधान रहें अगर आपके पास फोन नंबर है तो कंफर्म करने के बाद ही एक्सेप्ट करे नहीं तो आप भी अपने जमा पूंजी का गंवाते समय नहीं लगेगा क्योंकि साइबर क्राइम करने वाले इस तरह लोगो को लूटने का जरिया बना लिया है आप ऐसे फ्राड लोगों से सावधान व सतर्क रहें तो ज्यादा अच्छा रहेगा नहीं तो आप भी ऐसे लोगों के चुंगुल से नहीं निकल पाओगे।