आज घर पहुंच निशुल्क पौधा वितरण की शुरुआत बालोद जिला मुख्यालय में कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक के द्वारा हरि झंड़ी दिखाकर किया
दैनिक बालोद न्यूज।आज घर पहुंच “नि:शुल्क पौधा वितरण” कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिला मुख्यालय स्थित वन मंडल अधिकारी कार्यालय मैं जिसमें माननीय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा घर पहुंच नि:शुल्क पौधा वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव ने कहा कि
पिछले वर्ष भी ढाई लाख पौधा रोपित करने का लक्ष्य रखा गया था इस वर्ष भी ढाई लाख पौधा नि:शुल्क वितरण कर रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है कोरोना के इस संक्रमण काल में हमें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी है यह हम सभी जानते हैं पर्यावरण को संतुलन करने के लिए पौधा व वृक्ष का कितना महत्व होता है आज इसे हमने समझा और जाना है हर एक व्यक्ति को जिम्मेदार और जागरूक होना पड़ेगा
इस दौरान बालोद रेंजर रियाज खान, डिप्टी रेंजर डामन लाल ठाकुर सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।