जमीन संबंधी विवाद पर चार ने मिलकर एक को मारा

फेसिंग को हटाये जाने के नाम पर हुआ विवाद, दोनों पक्ष पर काऊन्टर केस दर्ज

दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव। समीपस्थ ग्राम सोमाझिटिया में जमीन संबंधी विवाद पर चार लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसे सिर पर गंभीर चोट के अलवा शरीर के अन्य जगहों पर चोट पहुंची है। घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होता देख दूसरे पक्ष ने भी पुलिस थाने में काऊन्टर केस दर्ज करवाया है।


पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार

ग्राम सोमाझिाटिया निवासी दानीराम सिन्हा बुधवार को सुबह अपने खेत में काम करने गये थे। जहां पर अपने खेत के बाजू में स्थित खेत में लगाये गये फेसिंग तार के संबंध में खेत मालिक देवराम सिन्हा, चंदा बाई तथा रूमेश सिन्हा से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि तीनों ने मिलकर दानीराम की फावड़े तथा डण्डे से जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसे सिर, दाहिने पैर, दाहिने हाथ की ऊंगली सहित शरीर के अन्य भागों में चोट आई है। मारपीट में घायल होने के बाद उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर सिर में गंभीर चोट की वजह से उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर भादंवि की धारा 294, 323, 34, 506 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। वहीं दूसरे पक्ष देवराम सिन्हा की रिपोर्ट पर दानीराम सिन्हा के विरूद्ध काऊन्टर केस दर्ज किया गया है।