कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक सहित ब्लाक कांग्रेस कमेटी के द्वारा केन्द्र सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया

दैनिक बालोद न्यूज।अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुन्दा, युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के नेतृत्व में केंद्र मैं बैठी मोदी सरकार के खिलाफ पेट्रोल ,डीजल ,तेल ,गैस के बेतहाशा मूल्यवृद्धि एवं बढ़ती महंगाई के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर माननीय संसदीय सचिव जी ने कहा बढ़ती महंगाई के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया, केंद्र के मोदी सरकार की दिशाहीनता के कारण देश की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल है, बढ़ती हुई खाद की कीमतें वापस लो, पेट्रोल डीजल के दाम कम करो, रसोई गैस के दाम कम करो और महंगाई चरम पर है जिसे आम जनता को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है ।

कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए प्रदर्शन किया गया

           इस अवसर पर  संतु राम पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुन्दा,  चंद्रहास देवांगन  अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुन्दा,  अनुभव शर्मा अध्यक्ष ब्लॉक युवा कांग्रेस अर्जुन्दा, चुकेश्वर साहू  विधायक प्रतिनिधि,  सागर साहू मीडिया प्रभारी ,मोहित मेश्राम  पार्षद, दिलीप देशलहरा  एल्डरमैन, राजू देवागन , ऋषि बांडे  ,  टिका बांडे ,  सूर्य नारायण साहू अध्यक्ष एनएसयूआई,  चित्रांश, हरि साहू, गुलशन चंद्राकर  सौरभ देशमुख,  आदित्य साहू,  भूपेंद्र साहू,  अमर वैष्णव,  गणेश ठाकुर,  सुभाष,  विनोद,  शैलेंद्र , सुरेंद्र एवं कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *