खदान में हो रहे ब्लास्ट से घरों में आई दरार एवं गांव में गहराया पानी का संकट

तालाब, नलकूप, बोरिंग सूखन से ग्रामीणों में आक्रोश क्रेशर खदान बंद करने की मांग

दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।क्षेत्र के आसपास कई स्थानों पर क्रेशर खदान बिना किसी मापदण्ड के चल रहे है, क्रेशर खदानों को कई वर्ष बित जाने के बाद भी मापदण्ड से ज्यादा गहराई तक खुदाई कर नियमों की धज्जीयां उड़ा रहें है। खदानों में खुदाई के साथ साथ बड़ी मात्रा में बारूद लगाकर ब्लास्ट भी किया जाता है जिससे आसपास के क्षेत्र में भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। क्रेशर खदानों से मोटी रकम कमाकर ठेकेदार अपनी जेब भर रहें है और दूसरी ओर शासन के नियमों की धज्जीयां उड़ाई जा रही है। इसके बाद भी किसी भी अधिकारी कर्मचारी ने इस ओर अपना ध्यान आकर्षित नहीं किया है, इससे साफ जाहीर होता है कि ठेकेदारों के साथ सांठगांठ के चलते खदानों तक जाकर जांच करना मुनासिब नहीं समझते।
डोंगरगांव से कुछ ही दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत रामपुर से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित क्रेशर खदान के चलते गांव वालों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर एवं खनीज मंत्री से भी कि है ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से बताया कि खदान में काफी गहराई तक खुदाई होने के कारण तथा पत्थर निकालने के लिए रोज बम ब्लास्ट किया जाता है जिससे गांव में मिलने वाले पानी का स्त्रोत बंद हो गया है जिससे गांव में पानी की कमी होने लगी है।


गांव से पानी की समस्या से जुझ रहे ग्रामीण


ग्राम रामपुर के निवासी हेमंत साहू ने बताया कि खदान में रोज बड़ी मात्रा में बम ब्लास्ट किया जा रहा है जिससे अंदरूनी पानी का स्त्रोत टूट रहा है और खदान में गहराई बढ़ने के साथ ही गांव का पानी खदान में गिर रहा है। जिससे गांव में पानी का स्त्रोत कम होता जा रहा है और खेत में सिंचाई तथा घरों में पीने के लिए पानी का संकट गहराता जा रहा है, कई नलकूप तो काम ही नहीं कर रहें है वहां से पानी नहीं निकल रहा है। गर्मी आने से पहले ही गांव में पानी का संकट गहरा गया है तो गर्मी में प्यासे ही रहना पड़ेगा।


घरों में पड़ रही दरारे


क्रेशर खदान गांव से लगे होने के कारण खदान में होने वाले ब्लास्ट से गांव में घरों की दिवारों पर दरारे आ रही है जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित है जिसको लेकर खदान को बंद करने की मांग की गई है। पीर खान, अकरम खान ने बताया कि ब्लास्ट के झटकों से हमारी घरों की दिवार व छतों में दरारे आ गई है एवं यशवंत बोरकर ने आगे बताया कि मेरा कच्चा पुस्तैनी मकान धमाकों के कारण ढह गया इससे हमारा बहुत नुकसान हो गया है हम शासन से यही अपील करते है कि और नुकसान होने से पहले क्रेशर खदान को बंद किया जाए।


मशीन लगाकर निकाला जा रहा है पानी


ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी नहीं है और क्रेशर खदान में पानी भरता जा रहा है जिसको निकालने के लिए चार जेट पम्प लगाया गया है जिससे 24 घंटे पानी को बाहर फेका जा रहा है इससे पानी व्यर्थ जा रहा है।


सरपंच ग्राम पंचायत रामपुर रत्ना बोरकर ने बताया कि

खदान हमारे ग्राम पंचायत में नहीं है क्रेशर खदान ग्राम पंचायत टोलागांव के आश्रित ग्राम मोहभट्टा में आता है लेकिन खदान में बारूद से ब्लास्टिंग करने से रामपुर के घरों में दरारे पड़ी है और साथ ही गांव में भूमिगत जलस्तर कम होता जा रहा है जिसमें तालाब, नलकूप, बोरिंग शामिल है हमारे द्वारा क्रेशर खदान को बंद करने कलेक्टर व खनीज मंत्री को आवेदन किया है जल्द कार्यवाही नहीं होने पर बड़ा आंदोलन किया जायेगा क्योंकि इस क्रेशर खदान से हमारे गांव को काफी नुकसान हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *