नगर में लगी विकास कार्यों की झड़ी ,नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिव डहरिया का हुआ पहला आगमन

नगर में 100 नग दुकान सहित पालिका बाजार की स्वीकृति

दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव। नगर में पहली बार करोड़ों रूपयों के विकास तथा निर्माण कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में पधारे नगरीय प्रशासन तथा विकास मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने आज नगर विकास के लिए सौंगातों की झड़ी लगा दी। अपनी घोषणा से उन्होनें आज नगर के जनप्रतिनिधियों तथा नगरवासियों का दिल जीत लिया। क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर साहू की मांग पर आज उन्होनें नगर में मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना अंतर्गत 100 नग दुकान निर्माण, पालिका बाजार योजना, नगर के 15 वार्डों में विभिन्न निर्माण व विकास कार्यों हेतु 1 करोड़ सहित विभिन्न समाज के भवनों आदि के लिए 37 लाख रू. प्रदान किये जाने की घोषणा की।
इससे पहले नगर पंचायत द्वारा आयोजित लोकार्पण तथा भूमिपूजन समारोह अंतर्गत नगरीय प्रशासन मंत्री ने आज नगर में नवनिर्मित वृद्धाश्रम लागत 1.25 करोड़ रू., चिल्ड्रन पार्क वार्ड क्र. 2 11 लाख रू., निषाद समाज भवन 13 लाख रू., वैष्णव समाज भवन 10 लाख रू., महिला ब्राम्हण समाज भवन 4 लाख रू., राजपूत समाज भवन 5 लाख रू., सामुदायिक भवन 5 लाख रू., सेन समाज भवन 6.50 लाख रू., अतिरिक्त कक्ष सतनाम भवन 5 लाख रू., आईटीआई भवन कोनारी 1.50 लाख रू. का लोकार्पण सहित नगर के वार्ड क्र. 2 में पुष्प वाटिका निर्माण 2 करोड़ रू., खेल मैदान 1.50 करोड़ रू., हाट बाजार 40 लाख रू., गौठान सिस्टम 20 लाख रू., ड्रेनेज सिस्टम 67 लाख रू., पौनी पसारी योजना अंतर्गत दुकान निर्माण 30 लाख रू., ओपन थियेटर 25 लाख रू. तथा वार्ड नं. 11 में गार्डन निर्माण 5 लाख रू. का भूमिपूजन किया।


इस अवसर पर अपने उद्बोधन में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गांव, गरीब व किसान के उत्थान के लिए अनेकों कार्य किये गये हैं। कांग्रेस ने अपनी घोषणा पत्र के 36 में 25 वादे पूरे करके यह बता दिया है कि हम जो कहते हैं वह करते हैं। उन्होनें कहा कि पूरे देश में हमारे प्रदेश की अपेक्षा किसानों की स्थिति खराब है। यहां पर हम किसानों को 25 सौ रूपये धान का मूल्य दे रहे हैं, जो कि अन्य राज्यों की अपेक्षा पूरे देश में सर्वाधिक है। हमारा मानना है कि जब किसान समृद्ध होगा तभी प्रदेश प्रगति करेगा।


उन्होनें बताया कि पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने कार्यों और सर्वजनहितकारी योजनाओं के लिए पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री के रूप में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था। उन्होनें बताया कि प्रदेश के 169 निकायों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है और प्रदेश को स्वच्छता के मामले में लगातार दो वर्षों से भारत सरकार द्वारा पुरूस्कृत किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि नगरीय प्रशासन विभाग पूरे प्रदेश में नगरीय क्षेत्र में रहने वालों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है।


मंत्री श्री डहरिया ने बताया कि

जनसुविधा को देखते हुए पूरे प्रदेश में जल्द ही मुख्यमंत्री मितान योजना लागू किया जा रहा है। जिसके माध्यम से नगरीय निकाय क्षेत्र के रहवासियों को समस्त सेवायें जैसे राशन कार्ड, पेंशन भुगतान, संपत्ति कर, भवन अनुज्ञा सहित अन्य सुविधायें घर बैठे उपलब्ध होगी। उन्होनें बताया कि उक्त योजना 26 जनवरी से ही पूरे प्रदेश में लागू होना था, लेकिन कोविड के कारण इसे आगे टाल दिया गया है। उन्होनें राजीव आश्रय योजना अंतर्गत शहरी क्षेत्र में निवासरत लोगों को दिये जा रहे पट्टा का भी उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस जब जब सत्ता में आती है, गरीब, भूमिहीन तथा जरूरतमंद लोगों को पट्टा वितरित करने का कार्य करती है। उन्होनें पूरे प्रदेश को जल्द ही टैंकरमुक्त करने के लिए चलाये जा रहे जल आवर्धन योजना का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि रायपुर में पिछले दिनों तक 1 हजार टैंकर पानी की सप्लाई प्रतिदिन हो रहा था, इस योजना के बाद अब सभी को घर में पानी मिल पा रहा है।
क्षेत्रीय विधायक तथा ग्रामीण पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे एक लम्बे समय से नगरीय प्रशासन मंत्री को डोंगरगांव लाने को प्रयासरत थे, जो प्रयास आज फलीभूत हुआ। उन्होनें भाजपा शासन काल में नगर की बेहाल व्यवस्था, सत्ता व सरकार के बाद भी हाट बाजार योजना के लंबित रहने की बात उठाते हुए कहा कि उन्होनें हाट बाजार निर्माण को चुनौती के रूप में लिया और निर्माण के बाद व्यापारियों को उसकी चाबी भी सौंप दी गई है। उन्होनें नगर में बेरोजगार युवकों तथा झाला ठेला में व्यापार करने वालों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु पालिका बाजार योजना तथा मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना अंतर्गत 400 नग दुकान निर्माण की मांग रखी।


इससे स्थानीय लोक मंड़ई ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा निषाद ने नगर विकास में सहभागिता के लिए जनप्रतिनिधियों, पार्षदों तथा नगरवासियों के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए नगर विकास के लिए 3 करोड़ रू. सहित मखियार समाज के भवन हेतु 10 लाख रू., वार्ड नं. 12 में उद्यान निर्माण हेतु 29 लाख रू., सेवताटोला तालाब के जीर्णोद्धार हेतु अतिरिक्त 60 लाख रू. सहित अन्य मांग रखी।


मांग पर मंत्री ने लगाई मुहर


नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कार्यक्रम में विधायक दलेश्वर साहू, नगर पंचायत के पदाधिकारियों सहित विभिन्न समाज के प्रमुखों की मांग पर नगर में मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना अंतर्गत 100 नग दुकान निर्माण, पालिका बाजार योजना अंतर्गत वृहद बाजार निर्माण, मखियार समाज, संत रविदास तथा सतनाम भवन निर्माण हेतु 10 – 10 लाख रू. तथा बोधीटोला में पटेल समाज भवन निर्माण हेतु 7 लाख रू. सहित नगर के विभिन्न विकास कार्यों हेतु 1 करोड़ रू. की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनुसूचित जाति प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल, छ. ग. अंत्यावसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम् कोठारी, गुलाब वर्मा, चेतन साहू, बलीराम साहू, मोहन अय्यर, महेन्द्र यादव, नपं उपाध्यक्ष ललित लोढा, रवि शुक्ला, पार्षद पुष्पादेवी यदु, सतीष वैष्णव, वैशाली बोरकर, दीपक देवांगन, गिरिजाशंकर उयके, अशोक मालेकर, प्रियंक जैन, सिद्धिक बडग़ुजर, किशोर बोहरा, मुन्नीबाई मंडलोई, मोमिन पटेल, रूखमणी साहू, डिकेश साहू, देशराज जैन, खालिद हसन, चन्द्रशेखर उयके, सीएमओ आरबी तिवारी, छुरिया नपं अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा, वीरेन्द्र बोरकर, बद्रीनारायण शुक्ला, नरेश शुक्ला, टिकेश साहू, सुयश नाहटा, रामछत्री चंद्रवंशी, संध्या साहू, जमुना साहू, क्रांति बंजारे, संजय संचेती सहित लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *