कान्हा टाईगर रिजर्व में लगभग 2 वर्षीय बाघिन की मौत, गले मे मिला तार का फंदा, कान्हा टाईगर रिजर्व की उड़ी होश।
दैनिक बालोद न्यूज/मंडला वन्य पशु प्रेमियों के लिए कान्हा टाइगर रिजर्व से एक बुरी खबर आयी है। बाघों के लिये दुनिया भर में मशहूर कान्हा नेशनल पार्क के बफर जोन अंतर्गत बम्हनी बीट के खापा परिक्षेत्र सर्किल मवाला में एक बाघिन की मौत का मामला सामने आया है। मृत बाघ की उम्र करीब 2 वर्ष बताई जा रही है। तार का फंदा गले में फसने से बाघिन की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। बाघिन की मौत से कान्हा टाईगर रिजर्व प्रबंधन सकते में है। घटना की जानकारी लगते ही नरेश यादव ,सहायक संचालक,बफर जोन, कान्हा टाइगर रिज़र्व, मंडला व पार्क के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और ज़मीनी अमले से मामले की पूरी जानकारी ली। सहायक संचालक ने बताया कि डॉग स्कवायड फोरंसिक टीम और टाइगर प्रोटेक्शन फ़ोर्स मामले की जाँच में जुट गए है। मामले की जाँच जारी है तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
नरेश यादव ,सहायक संचालक,बफर जोन, कान्हा टाइगर रिज़र्व, मंडला