गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले बंदूक की नोक पर ज्वेलरी दुकान में लूट की कोशिश, गोली लगने से दुकान संचालक बुरी तरह घायल’ देखें वीडियो।

दैनिक बालोद न्यूज़/ न्यायधानी बिलासपुर के उसलापुर क्षेत्र के नेचरसिटी के पास का है । यहां अब से कुछ देर पहले मुख्यमार्ग में स्थित सती श्री ज्वेलर्स कुछ अज्ञात लोग ज्वेलरी के दुकान में पहुंचे और बन्दूक की नोंक पर लूट की कोशिश की । सीसीटीवी के एक्सक्लूसिव तस्वीरों में लूटपाट के क्रम में गोली चलाने और संचालक से हाथापाई की तस्वीर साफ साफ दिख रही है ।

बताया जा रहा है कि दुकान संचालक आलोक सोनी गम्भीर स्थिति में हैं और उन्हें कंधे और हाथ में दो गोलियां लगी है । पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है और अपराधियों की सरगर्मी से तलाशी की जा रही है । गोली कांड के बाद फिलहाल पूरे शहर में संवेदशीलता बढ़ गई है । एसपी और बड़े तादात में पुलिस की टुकड़ी मौके पर मौजूद हैं । 26 जनवरी के मद्देनजर जहा शहर के चारो ओर पुलिस गस्ती कर रही है और चेकिंग के लिए पोस्ट बनाये गए है ।

उसके वावजूद इस घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात आरोपी फरार होने में सफल हो गए है । फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है और शहर में हर तरफ नाकेबन्दी कर दी गई है।