महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा 24 जनवरी को ” राष्ट्रीय बालिका दिवस ” मनाया गया।

दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आज इस अवसर पर बालिकाओं के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण स्थायी समिति जनपद पंचायत डोंगरगांव के सभापति श्रीमती दीबिका साहू तथा विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य जनपद पंचायत डोंगरगांव श्रीमती चंद्रिका रोहित सोनकर, श्रीमति सुशीला साहू तथा श्रीमती मोनिका पुरषोत्तम साहू थे। ग्राम अमलीडीह के सरपंच श्रीमती हेमलता कुटारे, उपसरपंच रोशन साहू तथा पंच श्रीमति चंद्रकली साहू ने भी कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की।

इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डॉ वीरेन्द्र साहू द्वारा बालिकाओं तथा महिलाओं को महिला सशक्तिकरण तथा महिलाओं के उत्थान हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों के विषय मे जानकारी दी ग

क्विज प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता तथा गायन प्रतियोगिता में बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ी व्यंजनों तथा छत्तीसगढ़ के भाजियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कु संध्या सोनकर, कु डिलेश्वरी पटेल तथा कु रेणु सोनकर ने क्विज प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में कु देविका प्रथम, कु लोमेश पटेल द्वितीय तथा कु पूजा पटेल तृतीय स्थान पर रहे। कु आरती पटेल ने गायन कार्यक्रम में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया। कु लिशा पटेल, कु भारती निषाद तथा साथियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कु सुधा साहू ग्राम नादिया को सामुदायिक जागरूकता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया।इस अवसर पर किशोरी बालिकाओ को सुपोषण किट वितरित किया गया तथा गर्भवती महिलाओं को अच्छे स्वास्थ्य एवं पोषण हेतु शुभकामनाएं दी गईं। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह तथा शामिल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। आयोजन के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए परियोजना अधिकारी ने समस्त सम्माननीय अतिथियों, पर्यवेक्षकों, बालिकाओं तथा माताओं, समस्त ग्रामवासी अमलीडीह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं और स्टाफ के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है।