घर बैठे मोबाइल के जरिए देख सकेंगे शाम को गंगा मैया मंदिर की आरती,क्या करना होगा आपको पढ़िए ये खबर
बालोद। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गंगा मैया मंदिर झलमला का ऑनलाइन दर्शन अब शुरू हो गया है। मंदिर प्रबंधन द्वारा इस ऑनलाइन दर्शन को यूट्यूब से जोड़ा गया है। गंगा मैया मंदिर धर्म मंच झलमला के नाम से यूट्यूब पर सर्च करने के बाद एक चैनल सामने आ जाएगा। जिस पर क्लिक करके लोग लाइव दर्शन कर सकेंगे। सोमवार को शाम 6:30 बजे इस यूट्यूब चैनल के जरिए पहला आरती प्रसारण किया गया।
प्रबंधक सोहन टावरी ने बताया कि कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए अब लोगों को इसी तरह यूट्यूब चैनल के माध्यम से ही हम मंदिर के भीतर होने वाली शाम की आरती व अन्य गतिविधियों को भी दिखा सकेंगे। लोगों को अभी मंदिर आने की जरूरत नहीं है। शासन के अनुसार जो भी दिशा निर्देश मिले हैं वह यहां भीड़ को देखते हुए पालन मुश्किल है। इसलिए मंदिर को अभी सार्वजनिक दर्शन के लिए बंद ही रखा गया है। रोज शाम 6.30 बजे से 7 बजे तक आरती होगी, जिसे लोग घर बैठे यूट्यूब से देख सकेंगे।