Exclusive- तांदुला नदी हुई ओवरफ्लो, इस फोटो और वीडियो से देखिए ओवरफ्लो का विहंगम नजारा, बरही डैम भी ओवरफ्लो

बालोद। बालोद जिले की जीवनदायिनी माने जाने वाली तांदुला डैम से जुड़ी हुई तांदुला नदी ओवरफ्लो होने लगी है। बालोद ब्लॉक के ग्राम सुंदरा व देवीनवागांव स्थित घाट से यह नजारा देख सकते हैं

सुंदरा तांदुला घाट

जहां लगातार दो दिनों की बारिश के बाद अद्भुत नजारा है। इस वीडियो और फोटो से आप देख सकते हैं जल की धारा कैसे बलखाते ओवरफ्लो हो रही है। 500 मीटर लंबे इस एनीकट का नजारा देखने लायक है। तो वही बरही डैम भी ओवरफ्लो हो रहा है।

बरही

नहर खपरी के एनीकट में भी दूधिया नजारा है।

नहर खपरी

इधर सिंचाई विभाग के रिकार्ड अनुसार बालोद का तांदुला डैम अब तक 60% लगभग 28 फीट भर चुका है।