ग्राम देवरी द में 19 व 20 मार्च को कबीर सत्संग करेंगे धर्मेंद्र साहेब
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही। विकासखण्ड के ग्राम देवरी द पुराना में दो दिवसीय कबीर सत्संग का आयोजन 19 मार्च दिन बुधवार 20 मार्च दिन गुरुवार को पारख सिध्दांत के प्रमुख वक्ता संत धर्मेन्द्र साहेब प्रयागराज अपने संत मंडली के साथ पहुंचेंगे व दो दिवसीय सत्संग करेंगे व साथ ही छत्तीसगढ़ के संत संगठन के अध्यक्ष रविकर साहेब भी पधारेंगे। उक्त कार्यक्रम में समस्त कबीर अनुवाइयो को आमंत्रित किया है ताकि कबीर अमृतवाणी का रसपान कर सके । कार्यक्रम समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से किया जायेगा। उक्त जानकारी तामेश्वर साहेब देवरी द के द्वारा दिया गया है।