विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सानिध्य में हो रहे तीन दिवासीय रास गरबा व सुआ नृत्य का हुआ समापन

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।बालोद ज़िला में गुंडरदेही ब्लॉक अंतर्गत भारत साहू प्रखंड अध्यक्ष वि.हि.प के नेतृत्व में व स्वप्निल शर्मा ज़िला सहसंयोजक,बजरंग दल प्रखंड संयोजक पंकज साहू के निर्देशन में आयोजित तीन दिवसीय रास गरबा महोत्सव का आज हुआ समापन

नवरात्रि के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल द्वारा तीन दिवस रास गरबा महोत्सव एवं सुआ नृत्य का आयोजन नगर के बुधवारी बाजार स्थल में किया गया। जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में छोटे से लेकर बड़े प्रतिभागियों ने राज गरबा एवं सुआ नृत्य का लुप्त उठाए।

प्रति वर्ष नगर में नवरात्र का पर्व धूमधाम से मनाया जाता आ रहा है। भक्तो द्वारा बड़ी सद्धा भाव के साथ नगर के अनेकों स्थानों पर माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित किये है। जहां प्रति सेवा बाजा वा अन्य प्रकार के कार्यक्रम होते रहते हैं। इसी के तहत विश्व हिंदू परिषद वा बजरंग दल द्वारा नगर के बुधवारी बाजार स्थल में तीन दिवसीय रास गरबा एवं सुआ नृत्य का आयोजन किया गया था जिसका आज समापन हुआ।


कार्यक्रम की शुरुआत आए अतिथियों के द्वारा मां दुर्गा के तैल चित्र में दीप प्रज्वलित कर किया गया


बच्चों द्वारा पारम्परिक वेशभूषा व धार्मिक तौर तरीक़ों से सुआ नृत्य वा गरबा खेला गया। समापन के दिन बड़ी संख्या में छोटे बच्चों से ले कर बड़ो ने भी हिस्सा लिया एवं हिंदुत्व के प्रतीक परंपरिक वेशभूषा में सभी छोटे से ले कर बड़ो तक ने अपना सहयोग प्रदान किया एवं गरबा के साथ साथ पारम्परिक सुवा नृत्य को भी प्रोत्साहन दिया। जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के समापन में सभी प्रतिभागियों को भेंट स्वरूप हनुमान चालीसा ,कलम, व बजरंगदल द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। जिससे सभी बच्चों में उत्साह व चेहरे में मीठी सी मुस्कान देखने को मिला।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हनुमान चालीसा पढ़ने से बच्चों को आगे चल कर भी अपने हिंदू धर्म के लिए प्रेरणा मिलेगी और आने वाले समय में भी बजरंगदल द्वारा ऐसे आयोजन करवाने के लिए आगे खड़ा रहेगा।

पारंपरिक वेशभूषा में सुआ नृत्य ने सभी का मन मोहा

छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वेशभूषा में मनीष एवं साथी द्वारा सुंदर रूप से छत्तीसगढ़ के पारंपरिक सुआ नृत्य किए जिसे देख सभी मोहित हो गए। बाते दे की आने वाले कुछ दिनों में दिवाली त्यौहार मनाया जायेगा। दिवाली त्यौहार में माताओं बहनों द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक सुआ दिवाली के समय क्या जाता है।

उपरोक्त कार्यक्रम में मंच संचालन सनातनी छगन सोनकर ,भरत साहू प्रखंड अध्यक्ष वि.हि.प. ,स्वप्निल शर्मा ज़िला सहसंयोजक बजरंगदल ,पंकज साहू प्रखंड संयोजक , विजय कोसरिया नगर संयोजक ,रविकांत सोनकर ज़िला गौ सेवा प्रमुख ,भाजपा वरिष्ठ नेता प्रमोद जैन सौरभ चोपड़ा, चंदन पटेल पत्रकार व संगठन मीडिया प्रभारी , सुरेश सोनी, विरेंद साहू, ऋषि सोनी, जेआर साहू, लेखु साहू चिरंजीव साहू छात्र सयोजक , मनीष महोबिया छात्र प्रमुख ,फतिप साहू ,हिमांशु महोबिया ,अमन सोनी ,श्रेयांश तिवारी , लोकेश , श्रिजन तिवारी, अजय देशमुख, सहित बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आयोजन की सफल समापन को लेकर गुंडरदेही व छेत्र निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे प्रतिभागियों का रानी दुर्गा उत्सव समिति बाजार स्थल के सभी पदाधिकारी सहित कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया है सभी को बहुत बहुत आभार एवं साधुवाद दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *