नाली निर्माण में भेद भाव लापरवाही छुपाने जनप्रतिनिधियों के सामने का नाली बेहतर बनाया जा रहा है

जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।ब्लॉक मुख्यालय गुंडरदेही में नाली निर्माण में गड़बड़ी कही ऊपर तो कही नीचे प्रशासनिक अधिकारी नहीं दे रहे है ध्यान आपको बता दें कि ब्लॉक मुख्यालय में नाली निर्माण का काम बड़े पैमाने में चल रहा है लेकिन नाली निर्माण में गुणवत्ता में कई प्रकार के सवाल निकल रहा है आवाज उठाने वाले जनप्रतिनिधियों के सामने का नाली को बेहतर बनाया जा रहा तो वही आम दुकानदार व्यापारियों के सामने को गुणवत्ताहीन बनाया जा रहा।

व्यापारियों ने बताया कि नाली निर्माण में भेद भाव किया जा रहा है इसके साथ ही गुणवत्ता हीन नाली बनाई जा रही है कहीं पर ऊपर तो कहीं पर नीचे सांप नुमा नाली बनाई जा रही है ऐसे में पानी का स्रोत नहीं हो पाएगा पानी का ढलान नहीं होने से जाम की स्तिथि बन जायेगा तो नया नाली बनाने का कोई मतलब नही बस सरकार अपना पैसा बर्बाद कर रही है।

जनप्रतिनिधियों को आम आदमी की कोई चिंता नहीं बस राजनीति कर अपना

बात बात पर धरना प्रदर्शन व पुतला दहन करने वाले राजनीतिक पार्टी भी इस कार्य को अनदेखा कर रहे है इससे ये साफ जाहिर होता हैं की जनप्रतिनिधि बस अपनी राजनीति गरमा जानते है उनको आम लोगों की किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं है इसका सीधा बात इससे लगाए जा सकता है लाखों करोड़ों से बन रही नाली में तनिक भी गुणवत्ता नहीं है।