डोंगरगांव नगर के चौंक चौराहे पर लगभग 70 लाख रूपए खर्च करके त्रिनेत्रम् कैमरा मेंटेनेंस नहीं होने से अब सिर्फ शो पीस बन गया

प्रशिक्षु आईपीएस मयंक गुर्जर का मेहनत मिला खाक में

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।नगर के चौक चौराहों पर पुलिस प्रशासन के द्वारा पुलिस व्यवस्था को चाक चौबंद व सुरक्षा तथा नगर में होने वाले छोटे बड़े घटित होने वाले घटनाओं को कैप्चर करने के लिए डोंगरगांव में तीन माह के लिए पदस्थ प्रशिक्षु आईपीएस मयंक गुर्जर के नेतृत्व में नगर के व्यापारी से लेकर आम जनता के जन सहयोग से लगभग सत्तर लाख रुपए खर्च कर नगर के चौंक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगवाया गया था साथ नगर के अलावा विभिन्न ग्राम पंचायतों में भी भारी भरकम खर्च कर सीसीटीवी लगावाऐ थे जिसका नाम त्रिनेत्रम् दिया गया था जिसके चर्चा नगर से निकलकर जिला और जिला से निकलकर प्रदेश स्तर पर हुआ था और जिसका शुभारंभ करने के लिए दुर्ग संभाग के आयुक्त महादेव कावरे, संतोष सिंह तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सहित पुरा जिला प्रशासन के द्वारा किया गया। वहीं इसका मानिटरिंग बकायदा थाने के अंदर में दान दक्षिणा से प्राप्त एलईडी से करते थे। वहीं इसे मेनटेनेंस करने के लिए बकायदा एक समिति का गठन किया गया था जिसमें हीरा निषाद नगर पंचायत अध्यक्ष को अध्यक्ष व व्यापारी संगठन के अध्यक्ष, अनुविभागीय अधिकारी सहित अनेकों अधिकारी व जन प्रतिनिधियों को सीसीटीवी कैमरे के निगरानी व मेंटेनेंस के लिए ज़िम्मेदारी दिया गया था लेकिन एक वर्ष के बाद सत्तर लाख रुपए खर्च करके लगाएं सीसीटीवी कैमरे मेंटनेंस नहीं होने से आज धूल खाते हुए कबाड़ की ओर पहुंच गया है।

नगर में लगातार बढ़ रहा है चोरी जैसे अपराध बढ़ रहे हैं

सीसीटीवी कैमरे से कुछ दिनों तक अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में दहशत बना हुआ रहता था लेकिन जब से सीसीटीवी कैमरा बंद होने से नगर में फिर बेखौफ होकर चोरी चकारी जैसी घटनाएं आम बात हो गई है पुलिस प्रशासन इस पर प्रकार से इस पर कार्रवाई कर पा रहे हैं लगने से लोगों को आसानी से फुटेज मिल जाता लेकिन सीसीटीवी खराब होने की वजह से पुलिस प्रशासन को खोजबीन करने में मेहनत करना पड़ता है लेकिन चोरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं ।

सीसीटीवी कैमरे का भूगतान नहीं होने से निकालने की जानकारी भी मिली

नगर में लगे सीसीटीवी कैमरे के लिए जब बकायदा जन सहयोग से राशि एकट्ठा किया था और सीसीटीवी कैमरे का भुगतान भी किया था लेकिन कंपनी वाले भुगतान नहीं होने के बात कहते हुए नगर के कुछ जगहों से कैमरे निकालने का भी जानकारी मिली है इतना बड़ा राशि सहयोग में मिलने के बाद भी आखिर भुगतान क्यों नहीं हुआ आखिर इन रूपयो को कौन डकार गया आखिर क्यों मेंटनेंस नहीं हो पा रहा है ये संशय नगर में चर्चा विषय बन गया है ।

डोंगरगांव नगर में लगातार होता है सड़क दुर्घटनाएं

नगर का रोड सक्रिय होने की वजह से आए दिन सड़क दुर्घटना होने से कई बेगुनाहों की जान चली जा रही है बेधड़क गाड़ी तेज गति में निकलते हैं जिसका किसी प्रकार से कंट्रोल नहीं हो पा रहा है सीसीटीवी कैमरे लगे रहने से लगने कहीं ना कहीं गाड़ियों में लगाम लगा था लेकिन अब सीसीटीवी फुटेज के कबाड़ में जाने से सारे किया धरा मिट्टी में मिलता दिख रहा है। एक ओर वर्तमान विधायक दलेश्वर साहू के ड्रीम प्रोजेक्ट फोरलेन के लिए 18 करोड़ राशि स्वीकृत होने के बाद तोड़ फोड़ के कार्य शुरू हुई थी लेकिन अब लंबे समय से ठंडे बस्ते में जाने से व्यापारी और आम जनता आक्रोशित हो रहें हैं।

प्रदीप कंवर उप निरीक्षक थाना डोंगरगांव ने कहा कि

इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है इस मामले में त्रिनेत्रम समिति ही बेहतर बता पायेंगी वर्तमान में डोंगरगांव थाना प्रभारी 15 जून तक अवकाश पर है मैं एक व्यवस्थापन के तहत थाना प्रभारी का कार्य संभाल रहा हूं